haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट


 करनाल। यहां के सेक्टर 9 में बंधक बनाकर लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रात के समय चोर घर में दाखिल हुए और घर के सदस्यों को कमरे में बद कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया

Loot Incident Karnal
पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट

हालांकि घर में कितनी लूट है, ये पूरी तरफ से साफ नहीं है। पर एक जानकारी के अनुसार कई तोले सोना, चांदी, 15 लाख कैश और घर की क्रेटा लुटेरे ले गए हैं।

Loot Incident Karnal
पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपा

बता दें कि ये घर पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लुटेरों में पुलिस का कितना खौफ है?

Loot Incident Karnal
पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट

बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि FSL की टीम मौके पर पहुंची थी और सबूत जुटाने का प्रयास किया।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।