पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट
करनाल। यहां के सेक्टर 9 में बंधक बनाकर लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रात के समय चोर घर में दाखिल हुए और घर के सदस्यों को कमरे में बद कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया
हालांकि घर में कितनी लूट है, ये पूरी तरफ से साफ नहीं है। पर एक जानकारी के अनुसार कई तोले सोना, चांदी, 15 लाख कैश और घर की क्रेटा लुटेरे ले गए हैं।
बता दें कि ये घर पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लुटेरों में पुलिस का कितना खौफ है?
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि FSL की टीम मौके पर पहुंची थी और सबूत जुटाने का प्रयास किया।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।