haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram JJP के जिला अध्यक्ष ने पार्टी को कहा अलविदा, कृषि बिलों के कारण दिया इस्तीफा - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

JJP के जिला अध्यक्ष ने पार्टी को कहा अलविदा, कृषि बिलों के कारण दिया इस्तीफा


करनाल : 
किसान आंदोलन को 2 महीने से ऊपर का वक़्त हो गया है, आंदोलन बढ़ रहा है। लगातार इस्तीफों का दौर भी देखने को मिल रहा है। अब एक इस्तीफा करनाल से भी सामने आया है। करनाल के जेजेपी के नेता और जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोरैया ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये इस्तीफा कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में दिया है।  उनका कहना है कि मैं अपना व्यक्तिगत फायदा नहीं देखना चाहता था बल्कि मैं किसानों के साथ मिलकर उनकी आवाज़ आगे बढ़ाना चाहता हूं, मैं आगे भी आंदोलन में लगातार जाता रहूंगा। 
PunjabKesari


उन्होंने कहा कि अगर वो सरकार और किसानो के मीडिएटर बनते तो शायद दुष्यंत चौटाला का कद ऊपर होता,पर उन्होंने सरकार की बात की किसानों की नहीं,  इसलिए मैं पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहा हूँ ।  गोरैया ने कहा आगे कहां जाऊंगा इस बारे में कुछ नहीं कहता। 
 
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है। मैं किसानों के साथ खड़ा हूँ और किसानों के लिए पार्टी छोड़ रहा हूं। गौर रहे कि इससे पहेल इंडियन नेशनल लोक दल के विधायक अभय सिंह चौटाला ने  भी कृषि बिलों के खिलाफ इस्तीफा दे दिया है 

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।