haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram मातम में बदली खुशियां: 30 को होनी थी युवक की शादी, समान लेने गया लौटा नहीं - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

मातम में बदली खुशियां: 30 को होनी थी युवक की शादी, समान लेने गया लौटा नहीं

 


करनाल के मधुबन में आवर्धन नहर के पास एक लावारिस बाइक मिली है। स्थानिय लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। बाइक संबंधी पता चला है कि नीलोखेड़ी के रहने वाले आदित्य की बाइक है। मौके पर पहुंची पुुलिस फिलहाल पुलिस और गोताखोर लगातार युवक ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं।  बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को आदित्य की शादी ।  वह घर से सामान लेने के लिए निकला था ।  फिलहाल आदित्य को नहर में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लगातार नहर के अंदर गोताखोर कई किलोमीटर दूर दूर जाकर ढूंढ रहे हैं। 

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।