haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram एयरटेल (Airtel) कंपनी के अंबाला सर्वर कार्यालय में लगी आग, हरियाणा में नेटवर्क ठप - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

एयरटेल (Airtel) कंपनी के अंबाला सर्वर कार्यालय में लगी आग, हरियाणा में नेटवर्क ठप

 


अंबाला से बड़ी खबर है। एयरटेल के मुख्‍य सर्वर कार्यालय में आग लग गई है। अंबाला स्थित एयरटेल कंपनी के इस कार्यालय से नेटवर्क को ऑपरेट किया जाता है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से हरियाणा में एयरटेल का नेटवर्क ठप हो गया। बाद में इसमें सुधार हुआ और अब विभिन्‍न इलाकों में धीर-धीरे मोबाइल सेवा बहना हो रही है।

अंबाला जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साहा में स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में आग लग गई। आग करीब दो बजे के आसपास लगी। इसकी सूचना दमकल को दी गई। कुछ ही देर में दमकल की कई गाडि़यां वहां पर पहुंच गईं।

आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। दमकल के कर्मी आग को नियंत्रण करने में जुट गए। वहां मौजूद कर्मचारियों और दमकल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं है। हालांकि नेटवर्क ऑपरेट करने वाले इक्विपमेंट जल चुके हैं। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि आग की वजह से सर्वर कार्यालय को नुकसान हुआ है। इसकी वजह से मोबाइल नेटवर्क चला गया। मोबाइल और इंटरनेट बंद हो गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सकें।

बता दें कि करीब तीन बजे एकदम से एयरटेल नेटवर्क ठप हो गया था। बहुत देर तक भी जब नेटवर्क नहीं आया तो इसे लेकर लोग गंभीर हो गए। मगर नेटवर्क होने का कारण समझ नहीं आ रहा था। पहली बार ऐसा हुआ था कि एक घंटे से ज्‍यादा वक्‍त के लिए नेटवर्क पूरी तरह से ठप रहा। मगर जब अंबाला में एयरटेल कंपनी के कार्यालय मे आग लगने की सूचना मिली तो तब स्‍पष्‍ट हो सका कि नेटवर्क ठप होने का कारण क्‍या है। जिस तरह से अंबाला कार्यालय मेें आग भड़की है, उसके नियंत्रण और व्‍यवस्‍था को सुचारू करने में कितना वक्‍त लगेगा, ये कहना मुश्किल है। इसके अनुरूप नेटवर्क सुविधा फिर से शुरू होने में लंबा वक्‍त लग सकता है।

अन्‍य सर्वर कार्यालयों से साधा जा रहा संपर्क

एयरटेल कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नेटवर्क की दिक्‍कत जल्‍द ही दूर हो जाएगी। अन्‍य जिलों में सर्वर कार्यालय से संपर्क साधा जा रहा है। जल्‍द ही पूरे हरियाणा में नेटवर्क चालू हो जाएगा। वहीं कुछ सर्वर कार्यालय से नेटवर्क भी हो गया।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।