haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा

 



अगर आप खाने में सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इस सरसों के तेल में भी इन दिनों भारी भरकम मिलावट हो रही है। सरसों के तेल में कई प्रकार के तेल मिलाकर उन्हें मार्केट में बेचा जा रहा है जो आम लोगों के घरों में इस्तेमाल होता है। ऐसी ही एक सूचना पाकर सीएम फ्लाइंग ने यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव सादिकपुर में रेड की।

Adulteration in mustard oil
सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा

यहां टीम के हाथ एक टैंकर भी लगा जिसे बाहर से मंगवाया गया था। टीम को यहां से और भी कई प्रकार के रिफाइंड व अन्य तेल भी मिले हैं। हालांकि यहां मिलावट का खेल चल रहा था या नहीं उस मामले में तो अब स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा लेकिन उससे पहले ही उड़नदस्ते ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर इस मामले की जांच आरंभ करवा दी है।

फैक्टरी में छापा मार कर हजारों लीटर कई प्रकार के तेल बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें बोतलों में भरकर फर्जी लेबल लगाकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था। टीम ने जब छापा मारा तो फैक्टरी मालिक के पास कोई जवाब नहीं था। जिन लेबलों को लगाकर तेल मार्केट में सप्लाई हो रहा था उनमें ज्यादातर लेबलों का लाइसेंस भी इसके पास नहीं था। हालांकि एक लाइसेंस दिखान में मालिक कामयाब हो गया लेकिन जब अन्य लेबलों के बारे में बात की तो मालिक कुछ भी नहीं बता पाया।

Adulteration in mustard oil
सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा

मौके से ही पुलिस ने मालिक को हिरास्त में ले लिया जबकि सीएम फलाइंग ने मौके से तेल के सैंपल भी भरवा दिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी यमुनानगर में मिलावट को लेकर कई बार मामले सामने आ चुके हैं और अब इन मामलों को लेकर सीएम फलाइंग हरकत में है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।