haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा में वारदात : बुढ़ापा पेंशन बांटने के लिए पैसे ले जा रही बैंक मित्र की हत्या, गोली मारकर पैसे लूटे - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा में वारदात : बुढ़ापा पेंशन बांटने के लिए पैसे ले जा रही बैंक मित्र की हत्या, गोली मारकर पैसे लूटे

 


वृद्धा पेंशन बांटने के लिए दुर्जनपुर गांव स्थित पीएनबी से 89 हजार रुपये निकाल कर लौट रही मंगलपुर गांव निवासी 34 वर्षीय पवन कुमारी की नचार खेड़ा के पास बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवकों ने महिला से 89 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला से 89 हजार रुपये और उसका मोबाइल लूटा गया है।

नागरिक अस्पताल में परिजनों ने बताया कि पवन कुमारी पीएनबी की बैंक मित्र थी। वह सुरबरा गांव में वृद्धा पेंशन बांटती थी। वह यह काम पांच साल से कर थी। सोमवार को भी वह स्कूटी पर सवार होकर वृद्धा पेंशन की राशि लेने दुर्जनपुर की पीएनबी शाखा में गई थी। जब वह रुपये निकालकर लौट रही थी तो बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने सुरबरा माइनर के पास पवन कुमारी को रोक लिया और उससे बैग छीनने का प्रयास किया। जब उसने बैग नहीं छोड़ा तो युवकों ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगने से पवन कुमारी वहीं पर गिर गई, जिसके बाद बदमाश उसका बैग लेकर नचार खेड़ा गांव की तरफ भागे।


महिला को गोली मारने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। नरवाना के नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलने के बाद उचाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नरवाना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पवन कुमारी के देवर नरेश की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।  

पांच साल पहले हो चुकी थी पति की मौत

पवन कुमारी के पति सुरेश की करीब पांच साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद पवन कुमारी ही अपनी 13 वर्षीय बेटी जस्सी और 10 वर्षीय बेटे गोलू का पालन-पोषण कर रही थी। उसके पास छह कनाल जमीन है, जिसमें वह खेती करती थी। पवन कुमारी सुरबरा गांव में बुढ़ापा पेंशन बांटती थी, जिससे बच्चों की शिक्षा व घर के अन्य खर्च चल रहे थे। सुरेश व पवन कुमारी की मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है।
महिला को गोली मारकर लगभग 89 हजार रुपये व मोबाइल छीने गए हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के देवर नरेश की शिकायत में दो अज्ञात युवकों पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। महिला स्कूटी पर सवार थी और गोली उसके सीने में मारी गई है। गोली का खोल भी बरामद कर लिया गया है। - रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी उचाना। 

चार टीमें कर रही हैं जांच
यह मामला काफी गंभीर है। इस मामले की सीआईए नरवाना, सदर थाना नरवाना, उचाना थाना पुलिस की चार टीमें जांच कर रही हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए खास योजना बनाई जाएगी। ओपी नरवाल, डीआईजी।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।