haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram बीजेपी विधायक से बदसलूकी मामले में गुरनाम सिंह चढूनी ने कही ये बात - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

बीजेपी विधायक से बदसलूकी मामले में गुरनाम सिंह चढूनी ने कही ये बात

 


पानीपत। पंजाब के मलोट शहर में अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ हुई बदसलूकी के मामले में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि बार-बार अपील करने के बावजूद भी बीजेपी और जेजेपी के नेता और विधायक, मंत्री कार्यक्रम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के प्रति आम जनता और किसानों में भारी रोष है जिसके चलते उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Farmer Leader Gurnam Chaduni
बीजेपी विधायक से बदसलूकी मामले में गुरनाम सिंह चढूनी ने कही ये बात

हालांकि गुरनाम सिंह ने बीजेपी नेताओं के कपड़े फाड़े जाने और पिटाई करने को गलत बताया। वहीं गुरनाम सिंह ने बीजेपी समेत जेजेपी व केंद्र में बैठे बीजेपी के नेताओं को पार्टी छोड़कर अपने साथ आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दो चार साल अगर सत्ता का सुख भोग भी लेंगे तो क्या हो जाएगा। जनता की नजरों में तो वह गिरते ही जा रहे हैं। वहीं गुरनाम सिंह ने देश के कई राज्यों में हो रहे चुनाव में बीजेपी का सभी जगह सूपड़ा साफ होने की बात कही।

BJP MLA publicly trashed by Farmers
बीजेपी विधायक से बदसलूकी मामले में गुरनाम सिंह चढूनी ने कही ये बात

गौरतलब है कि पंजाब के मलोट शहर में अबोहर के बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ आंदोलनकारी किसानों ने बदसलूकी की थी। किसानों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए और चेहरे पर कालिख तक पोत दी थी।

BJP MLA publicly trashed by Farmers
बीजेपी विधायक से बदसलूकी मामले में गुरनाम सिंह चढूनी ने कही ये बात

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 250 से 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला धारा-307 यानी हत्या की साजिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।