haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram Haryana Budget 2021: भिवानी में लगेगा दुग्ध संयंत्र, सोनीपत व पंचकूला में स्थापित होगी बायो सेफ्टी लैब, पशु चिकित्सालय होंगे कंप्यूटरीकृत - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

Haryana Budget 2021: भिवानी में लगेगा दुग्ध संयंत्र, सोनीपत व पंचकूला में स्थापित होगी बायो सेफ्टी लैब, पशु चिकित्सालय होंगे कंप्यूटरीकृत

 


हरियाणा के बजट में पशुपालकों का भी ख्याल रखा गया है। सरकार ने दक्षिण हरियाणा में नया दुग्ध संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को कवर करेगा। इसकी पैकिंग क्षमता तीन लाख लीटर प्रतिदिन होगी। खास बात यह है कि इस क्षमता को पांच लाख लीटर प्रतिदिन तक बढ़ाया जा सकता है।



भिवानी के गांव शेरला में एक लघु दुग्ध संयंत्र स्थापित करना प्रस्तावित है। वहीं, हिसार, सोनीपत और पंचकूला में एवियन इंफ्लुएंजा और अन्य पोल्ट्री रोगों के रैपिड और आरटी पीसीआर डायग्नोसिस के लिए तीन बॉयो सेफ्टी लेवल-2 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। इसी प्रकार, बजट में पशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 1200 राजकीय पशु चिकित्सालयों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा। ग्राम स्तर पर एफटीटीएच फाइबर नेट के साथ जोड़ा जाएगा। 

जहां पर पशु अस्पताल नहीं हैं, वहां पर खंड स्तर पर 142 मोबाइल पशु चिकित्सा वैन उपलब्ध कराई जाएंगी। भैंसों की तर्ज पर बकरियों के लिए भी कृत्रिम गर्भाधान सेवा शुरू की जाएगी। भिवानी के लोहारू में बकरी प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाएगा। गऊ संवर्धन योजना शुरू होगी, जिसके तहत 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 

मत्स्य पालन : प्रदेश में 10 स्माल फिश मिल प्लांट स्थापित होंगे
मत्स्य पालन के लिए हरियाणा सरकार वर्ष 2021-22 से 2024-25 के दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 1090 हेक्टेयर लवणता प्रभावित क्षेत्र और 5000 हेक्टेयर ताजा पानी वाले अतिरिक्त क्षेत्र का विकास करेगी। झींगा कल्चर के लिए लवणता प्रभावित क्षेत्र विकसित करने के लिए नए वित्त वर्ष में भिवानी के गरवा गांव में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। 10 स्माल फिश फिल्ड मिल प्लांट यूनिट स्थापित होंगी।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।