haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram Haryana: होली पर आयोजित मेले में हवाई फायरिंग करने से रोका तो मार दी गोली, शख्स की मौत - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

Haryana: होली पर आयोजित मेले में हवाई फायरिंग करने से रोका तो मार दी गोली, शख्स की मौत


दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल जिले में होली के दिन एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया, होली के दिन इतना बड़ी घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। जहां खुशियां-खुशियां ही थी, वहां परिवार दुखी है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक,  पलवल के गांव जनौली में चौपाल पर सोमवार को होली के अवसर पर आयोजित मेले में हवाई फायरिंग कर रहे बदमाशों को रोकना एक शख्स को महंगा पड़ा। बदमाशों ने शख्स को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान प्रवीण (27) के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की कड़ी में आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं


घटनाक्रम के मुताबिक, बघौला चौकी इंचार्ज पवन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी धुलंडी के मौके पर गांव की चौपाल पर मेला लगा था. गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। लोग एक दूसरे के रंग लगा रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत गांव के ही रहने वाले जनक, भोला, आकाश व फरीदाबाद निवासी कपूर देशी कट्टे से हवाई फायरिंग करने लगे। इसका विरोध करने पर प्रवीण और आरोपितों के बीच कहासुनी हो गई। उस समय तो चारों वहां से चले गए। लेकिन जब प्रवीण चौपाल से घर लौट रहा था तो आरोपितों ने उसे रास्ते पर रोक लिया और गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है आरोपित अभी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।