haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा सरकार ने कोरोना पीड़ितों के लिए केंद्र से मांगे 20 हजार रेमेडिसिवर टीके अभी तक मिले एक हजार ही, लगभग 2500 बेड बढ़ाने के लिए कार्यवाही जारी - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा सरकार ने कोरोना पीड़ितों के लिए केंद्र से मांगे 20 हजार रेमेडिसिवर टीके अभी तक मिले एक हजार ही, लगभग 2500 बेड बढ़ाने के लिए कार्यवाही जारी

 


हरियाणा सरकार ने कोविड-19 पीड़ितों को समय पर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार से 20 हजार रेमेडिसिवर टीकों की मांग की है। अब तक एक हजार टीके उपलब्ध हो चुके हैं और तीन हजार टीके मंगलवार को मिल जाएंगे।



सरकार से मिलने वाले इन 20 हजार टीकों में से 10 हजार टीके निजी अस्पतालों और 10 हजार टीके सरकारी अस्पतालों के लिए होंगे। इससे निजी एवं सरकारी अस्पतालों में दाखिल मरीजों का समय पर टीके लगाकर उपचार किया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि सरकार रेमेडिसिवर टीकों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इस दवा की खपत एवं उपलब्धता की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।



सरकार सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित कर रही है। सरकार ने बोकारो स्टील सिटी, झारखंड से 50 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का आग्रह किया था, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि बोकारो से मिलने वाली ऑक्सीजन का उपयोग आपातकाल और गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा।

विभिन्न अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है। पीजीआई, रोहतक में 1000 ऑक्सीजन बेड, अन्य मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में 1250 ऑक्सीजन बेड, अटल बिहारी अस्पताल फरीदाबाद में 200 बिस्तरों की व्यवस्था पर कार्य जारी है। इसके अतिरिक्त जिलों के सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता पर निगरानी रखी जा रही है।
sc- अमर उजाला

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।