haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram इस मासूम ने क्या गुनाह किया है : फतेहाबाद में कलयुगी माँ ने इंसानियत को किया शर्मसार - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

इस मासूम ने क्या गुनाह किया है : फतेहाबाद में कलयुगी माँ ने इंसानियत को किया शर्मसार


हरियाणा के फतेहाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक दिन की नवजात बच्ची को थैले में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। नवजात की नाल भी नहीं काटी गई थी। नवजात एक किसान को लावारिस हालत में मिली। उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन उसका रो-रोकर बुरा हाल था। किसान ने नवजात को तुंरत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत अभी ठीक है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस को दी जानकारी में किसान ने बताया कि भूना रोड पर गांव बरसीन व झलनियां के पास उसके खेत हैं। शुक्रवार सुबह वह खेतों में जा रहा था कि सड़क किनारे से बच्चे के रोने की आवाज आई। उसने आसपास देखा तो कोई नजर नहीं आया, फिर उसने सड़क किनारे पड़े एक बड़े पत्थर के पास पड़े थैले को देखा तो नन्हे पैर दिखाई दिए। थैला खोला तो उसमें एक नवजात थी, जिसकी हालत देखकर किसान का मन भर आया।

किसान ने बताया कि उसने तुरंत बच्ची को गोद में उठाया और पानी लेकर दो बूंद उसके मुंह में डाली। तब बच्ची ने थोड़ी सांस ली। फिर वह उसे अस्पताल लेकर आया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, देखकर लगता है कि रात को ही नवजात का जन्म हुआ था, क्योंकि उसकी नाल भी नहीं काटी गई थी। गनीमत रही कि वह किसी जानवर का शिकार नहीं बनी, लेकिन यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।