haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram निकिता हत्याकांड:जिला अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में परिवार, वकीलों के पैनल से की चर्चा - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

निकिता हत्याकांड:जिला अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में परिवार, वकीलों के पैनल से की चर्चा

 




फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में उसका परिवार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की कोर्ट के फैसले से खुश नहीं है। अब इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में जजमेंट की कॉपी मिलने के बाद निकिता के परिजनों ने शनिवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों से केस को लेकर चर्चा की। माना जा रहा है कि जल्द ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।

बता दें कि बीती 26 अक्टूबर 2020 को बल्लभगढ़ में पेपर देकर निकली अग्रवाल कॉलेज की B-Com की छात्रा निकिता तोमर की अपहरण की कोशिश में हत्या कर दी गई थी। आरोप रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते मेवात जिले के रोजका मेव निवासी तौसीफ और उसके साथी रेहान पर था। 24 मार्च को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना (अब रेवाड़ी में हैं) की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तौसीफ, रेहान को दोषी करार दिया, जबकि हिायार उपलब्ध करवाने वाले अजहरुद्दीन को बरी कर दिया गया। इसके बाद 26 मार्च को कोर्ट ने दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा का फैसला सुनाया था।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों के साथ अगली गतिविधि को लेकर चर्चा करते निकिता के परिजन।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकीलों के साथ अगली गतिविधि को लेकर चर्चा करते निकिता के परिजन।

इस मामले में निकिता के पिता मूलचंद तोमर का कहना है कि उनका परिवार जिला अदालत के जजमेंट से संतुष्ट नहीं है। उनकी बेटी की दिनदहाड़े हत्यारों ने गोली मारकर हत्या की तो पूरे देश ने इसे देखा था। घटना की लाइव तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हुई थी। बावजूद इसके कोर्ट ने उन्हें निराश किया है। उन्होंने कहा कि इसी हफ्ते हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। जब तक दोनों हत्यारों तौसीफ और रेहान को फांसी नहीं मिल जाती, उनका संघर्ष जारी रहेगा। बेटी को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लड़ेंगे।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।