haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram रोहतक जिले के गांव खिड़वाली में गोशाला के पास खेतों में बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने सांघी गांव के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

रोहतक जिले के गांव खिड़वाली में गोशाला के पास खेतों में बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने सांघी गांव के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।


 हरियाणा में रोहतक जिले के गांव खिड़वाली में गोशाला के पास खेतों में बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने सांघी गांव के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों से जान बचाने के लिए युवक कुछ दूर तक भागा। लेकिन हमलावरों ने पीछा कर ताबड़तोड़ चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक के मोबाइल से उसके घर पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव को पीजीआई भिजवाया, जहां परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। 


सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में राजबीर ने बताया कि वह गांव सांघी पाना बोडान का रहने वाला है। वह दिल्ली पंजाबी बाग थाना में बतौर होमगार्ड की नौकरी करता है। वह तीन भाई थे। सबसे बड़ा वह खुद है। मंझला भाई हरिओम (37) व सबसे छोटा मनीष है। मनीष आरपीएफ में नौकरी करता है। 


सोमवार दोपहर करीब एक बजे हरिओम के मोबाइल नंबर से घर पर सूचना मिली की गांव खिड़वाली में गोशाला के पास खेतों में बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने हरिओम की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर छोटा भाई मनीष मौके पर पहुंचा। जहां देखा कि हरिओम खून से लथपथ मृत पड़ा था। उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे। भाई ने यह भी बताया कि हरिओम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से पैदल निकला था। हमलावरों ने सड़क से खेतों की तरफ हरिओम का भागते हुए पीछा किया और उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी। 


पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक को चार गोलियां लगने का पता चला है। इसमें से तीन गोलियां कमर में व एक गोली सिर पर लगी है। वहीं, जांच में यह भी सामने आया कि हरिओम के खिलाफ लूट, धारा 406 सहित तीन मामले दर्ज है। हरिओम की हत्या करने वाले हमलावर फिलहाल अज्ञात है, जिनकी पहचान के लिए तीन टीमें काम कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - सज्जन सिंह, डीएसपी सदर।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।