करनाल में गाड़ी जली, आधा किलोमीटर तक हाईवे पर दौड़ती रही आग का गोला बनकर
दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर रविवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग में कार जलकर राख हो गई। कार में रखी हजारों रुपये की पंजाबी जुतियां भी जल गईं। वहीं, कार में सवार चार लोगों ने कूदकर जान बचाई
कार चालक धीरज ने बताया कि उसका सोनीपत में शू पैलेस है। इसके लिए वह अपने पार्टनर सुनील के साथ पंजाबी जूतियां लेने के लिए रेनाल्टो लुईस कार में सवार होकर पटियाला गया था। उनके साथ दुकान में काम करने वाले कर्मी सलमान व मोहित भी कार में सवार थे। वे सभी दोपहर बाद करीब तीन बजे पटियाला से वापस सोनीपत जा रहे थे। जब वे नीलोखेड़ी बस अड्डे के समीप पहुंचे तो अचानक कार की ब्रेक फेल हो गई। खुद ही हैंड ब्रेक लग गए। इससे गाड़ी गर्म हो गई और कुछ ही देर में गाड़ी से धुआं निकलने लगा। तभी करीब आधा किलोमीटर आगे गाड़ी रुकी और वे सभी कूद गए।
30 हजार की पंजाबी जूतियां जलीं
उन्होंने करीब 40 हजार रुपये की जूतियां बचा लीं जबकि करीब 30 हजार रुपये की जूतियां कार के साथ ही जलकर राख हो गईं। इसके साथ कार में रखे सभी कागजात व तीन हजार की नकदी सहित पर्स भी जल गया। उन्होंने तत्काल ही फायर ब्रिगेड केंद्र पर सूचना दी और फायर कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जूतियों सहित जलकर राख हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।