हरियाणा में गेहूं की खरीद हुई शुरू, मंडियों में सरकार के दावों की पहले दिन ही खुली पोल
हरियाणा में वीरवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है, लेकिन अनाज मंडियों में सरकार के दावों की पहले दिन ही पोल खुल गई। गोहाना अनाज मंडी में अभी तक कोई भी सरकारी एजेंसी गेहूं खरीदने के लिए नहीं पहुंची है। वहीं मंडी में साफ सफाई और किसानों के पीने के पानी कि कोई अभी व्यवस्था नहीं की गई है।
अभी तक किसी भी किसान के पास गेहूं मंडी में लाने का मैसेज भी नहीं आया है। गोहाना अनाज मंडी अपने आस-पास की सबसे बड़ी अनाज मंडी ,है जहां दूसरे राज्यों से भी व्यापारी फसलों की खरीद करने के लिए आते है। गोहाना अनाज मंडी में काम करने वाले आढ़तियों ने कहा कि आज से सरकार ने गेंहू की सरकारी खरीद शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक सरकार ने मंडी में गेहूं की खरीद को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है।
मंडी में कोई साफ सफाई नहीं हुई। जगह जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए है। कांटे को भी ठीक नहीं किया गया, किसान जहां पर अपने गेहूं का वजन करवाएंगे। इसके साथ ही साफ व स्वच्छ पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं हुई है। मंडी में अभी कोई भी किसान गेहूं को लेकर मंडी में नहीं पहुंचा है। अभी गेंहू की फसल को पकने में 5-7 दिन और लगेंगे।
दूसरी तरफ गांव रूखी का एक किसान एक महीने से ज्यादा मार्केट कमेटी के ऑफिस के चक्कर काट कर रहा है। क्योंकि उसकी सात एकड़ गेहूं की फसल का मंडी के कर्मचारियों ने सही पंजीकरण नहीं किया। सात एकड़ में से सिर्फ एक एकड़ का ही पंजीकरण किया है। उन्होंने कहा कि इससे उसे बहुत परेशानी हो रही है। वह छ एकड़ गेहूं की फसल को कहां लेकर जाए।
उधर, इस बारे गोहाना मार्केट कमेटी के सचिव प्रमजीत नांदल ने बताया कि मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरु हो गई है। गोहाना अनाज मंडी में प्रतिदिन 4 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की क्षमता है। उन्होंने कहा कि किसानों को अनाज मंडी में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, अभी तक मंडी में कोई किसान अपनी फसल को लेकर नहीं आया है। जिन किसानों के पास मैसेज जा रहे हैं, अभी उनकी फसल की कटाई नहीं हुई है। जिसके चलते उन्हें दोबारा से मैसेज भेजा कर उनकी फसल को मंगवाया जाएगा। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा। मंडी में सभी दुकानदारों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस रखने के आदेश गए हैं।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।