haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram कुंडली-पलवल आवागमन हुआ महंगा:KGP एक्सप्रेस-वे पर कार से सफर करने पर देना होगा ज्यादा टोल, ट्रक पर बढ़ा 100 रुपए का बोझ - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

कुंडली-पलवल आवागमन हुआ महंगा:KGP एक्सप्रेस-वे पर कार से सफर करने पर देना होगा ज्यादा टोल, ट्रक पर बढ़ा 100 रुपए का बोझ

 


कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेस-वे पर सफर करना अब महंगा हो गया है। KGP एक्सप्रेस-वे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से टोल वसूली की नई सूची के हिसाब से बुधवार रात से ही वसूली शुरू हो गई है। अब पलवल से कुंडली जाने-आने के लिए कार चालक को 15 रुपए तो ट्रक चालक के 100 रुपए तक ज्यादा टोल देना होगा। हालांकि गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि कुंडली टोल प्लाजा किसानों ने फ्री कराया हुआ है।

दरअसल, KGP से रोज हरियाणा, यूपी, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल, गुजरात समेत अन्य कई राज्यों के लगभग 60 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर इसका असर पड़ेगा। दिल्ली की सीमा पर कुंडली बॉर्डर पर किसानों के हाईवे जाम करने के बाद से KGP से होकर ही वाहन दिल्ली में जाते हैं, इसलिए केजीपी पर वाहनों का ज्यादा भार हो गया है।

अब NHAI की तरफ से वसूली को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। इस सूची के अनुसार अगर कोई कुंडली के मेन टोल प्लाजा से पलवल तक कार लेकर जाता है तो उसे अब 225 की जगह 240 रुपए टोल टैक्स देना होगा। इसी तरह ट्रक चालक को 1440 की जगह 1540 रुपए टोल टैक्स देना होगा। हालांकि लोकल लोगों को टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं है। प्राधिकरण की तरफ से लोगों की कार के लिए मासिक पास की व्यवस्था की हुई है। यह मासिक पास 285 रुपए में बनेगा, जबकि पहले यह पास 275 रुपए में बनता था। कार और हल्के वाहनों का मासिक पास 3695 रुपए का बनेगा। पहले यह 3580 रुपए का बनता था।

नेशनल हाईवे नंबर 19 की नई और पुरानी टोल टैक्स की लिस्ट।
नेशनल हाईवे नंबर 19 की नई और पुरानी टोल टैक्स की लिस्ट।

नेशनल हाईवे नंबर 19 के अलावा KGP-KMP पर बने टोल प्लाजा पर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल की दरों में पांच प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। KGP-KMP पर टोल दूरी के हिसाब से वसूला जाता है। मानेसर से पलवल आने पर कार से पुराना टोल टैक्स 75 रुपए लिया जाता था। वहीं नूंह से पलवल आने पर 45 रुपए था। इस बारे में प्राधिकरण के टोल मैनेजर शहनवाज और एक अन्य टोल अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि इसी प्रकार पहले जो भी टोल टैक्स लगता था, उसमें चार से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी 31 मार्च रात 12 बजे से शुरू हो गई है। यह बढ़ोतरी हर वर्ष एक अप्रैल से लागू होती है। इस बार पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।