haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram रोहतक में बड़ा सड़क हादसा:PGIMS में भर्ती परिचित को खून देकर लौट रहे 5 दोस्तों की कार पलटी; 4 की मौत, पांचवां गंभीर रूप से जख्मी - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

रोहतक में बड़ा सड़क हादसा:PGIMS में भर्ती परिचित को खून देकर लौट रहे 5 दोस्तों की कार पलटी; 4 की मौत, पांचवां गंभीर रूप से जख्मी


हरियाणा के रोहतक में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। PGIMS में भर्ती परिचित को खून देकर लौट रहे 5 दोस्तों की कार अचानक पलट गई। हादसे में कार में सवार 5 में से चार युवकों की मौत हो गई, वहीं उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले अलग-अलग क्लास के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं, जिनमें तीन एक ही गांव के थे। पांचों पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Pt. BDS PGIMS) में भर्ती एक परिचित को खून देने पहुंचे थे। लौटते वक्त इनकी कार हादसे की शिकार हो गई।


दुर्घटना बुधवार तडके करीब साढ़े 3 बजे रोहतक के हिसार रोड पर भिवानी चुंगी के नजदीक हुआ है। मरने वालों की पहचान निडाना गांव के 11वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय विनय, BA फर्स्ट ईयर के छात्र 20 वर्षीय गौरव, 12वीं में पढ़ने वाले 19 वर्षीय ऋतिक के अलावा बहू अकबरपुर गांव के 21 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। इसके अलावा समर गोपालपुर का राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।


पुलिस के मुताबिक, बुधवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिली कि भिवानी चुंगी से आगे वाले पुल के पास सड़क पर एक कार पलट गई है। इसमें कई लोग हैं। इसके बाद इंदिरा कॉलोनी चौकी प्रभारी ASI सुभाष मौके पर पहुंचे। कार के अंदर से पांच युवकों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। उन्हें उपचार के लिए PGIMS में भेजा गया। वहां चार युवकों ने दम तोड़ दिया। समरगोपालपुर निवासी राजीव कुमार का फिलहाल उपचार चल रहा है।

उधर, इस हादसे का पता चलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वो PGIMS पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कार को कौन चला रहा था और उसके पलटने की वजह क्या रही इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। निडाना गांव के तीन युवकों की मौत के बाद गांव में भी मातम पसरा हुआ है। मरने वाले चारों युवक BA और B.Sc के छात्र थे। चौकी प्रभारी सुभाष का कहना है कि अभी हादसे के शिकार युवकों के परिजनों की तरफ से बयान दर्ज नहीं कराए गए हैं।V

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।