अम्बाला में पुलिस ने लोकडाउन का उलंघन करने वालो से निकलवाई उठक-बैठक, वीडियो हुआ वायरल
COVID-19 की दूसरी लहर ने एक बार फिर देश के कुछ हिस्सों में पूर्ण या आंशिक तालाबंदी कर दी है। इस बार पिछले साल से अधिक कठोर और देशव्यापी लॉकडाउन से वायरल हुए दृश्य वापस आ गए हैं। ऐसा ही एक उदाहरण अंबाला पुलिस का सामने आया है जिसमें लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को हाल ही में देखा गया है।
Video:- ANI
हरियाणा में बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच, अंबाला में तालाबंदी के उल्लंघनकर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार सुबह सजा के तौर पर सड़क पर उठने बैठने के लिए कहा गया था।
पुलिस ने बताया कि उल्लंघन करने वालों को बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
उन्हें उठक बैठक करते हुए 'लॉकडाउन का पालन करंगे' कहने के लिए भी कहा गया था।
इसका वीडियो सामने आने पर लोग अलग अलग तरह की टिपण्णी कर रहे है कुछ का कहना है ऐसे करने से कुछ फर्क नही पड़ता यह सिर्फ़ उनकी शारीरिक कसरत मात्र है, तो वही कुछ का कहना है ऐसे वीडियो सामने आने से युवाओं पर लगाम लगती है और लॉकडाउन के नियमो का पालन करने के लिए उन्हें मज़बूर होना पड़ता है।
search tags:
ambala viral video, lockdown viral , ambala police video, haryana civid 19 video viral, during lockdown , haryana locdown video , police action , ambala locdown news ,ambala news today.
🙏🙏share and support🙏🙏
🤝 stay connected 🤝
हरियाणा की सभी महत्वपूर्ण ख़बरो के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।