haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram यमुनानगर में बारिश की वजह से टूटीं नागल ड्रेन; कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात, हरियाणा में 15 जुलाई तक हो सकती है अच्छी बारिश - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

यमुनानगर में बारिश की वजह से टूटीं नागल ड्रेन; कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात, हरियाणा में 15 जुलाई तक हो सकती है अच्छी बारिश

weather haryana,weather rain kurukshetra,yamunanagar weather 10 day,rain in karnal,rohtak weather 10 day,rain in ambala today, sirsa weather rain, rain in karnal today,panipat weather rainfall today,gurgaon weather,ambala weather,karnal weather, panipat weather,hisar weather, yamunanagar weather,faridabad temperature
Nagal drain broken due to rain in Yamunanagar; Flood-like situation in many villages, Haryana may receive good rains till July 15

हरियाणा के यमुनानगर में हुई जोरदार बारिश के कारण चांदपुर गांव के पास नागल ड्रेन टूट गई। सुबह करीब सात बजे यह हादसा हुआ। ड्रेन टूटने के बाद पानी के तेज बहाव आबादी व खेतों में भरने लगा। आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए।


इन गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति

ड्रेन टूट जाने से अराइयांवाला, चांदपुर, बांबेपुर, नागल, बहादुरपुर, खिजराबाद, किशनपुर सहित अन्य कई गांवों तक बरसाती पानी फैल गय। हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। स्थिति का जायजा लेने के लिए साढे दस बजे तक क्षेत्र में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने दौरा नहीं किया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है।


 पानी का तेज बहाव देख सहमे ग्रामीण

ड्रेन टूट जाने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि जिस दिशा में बहा, उसी दिशा में तबाही मचाता हुआ चला गया। क्षेत्र अश्वनी राणा, जयपाल सिंह, जसबीर सिंह व विनोद कुमार ने बताया कि ड्रेन टूट जाने के कारण दर्जनभर गांवों के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहली बारिश भी ड्रेन नहीं झेल पाएगी। खेतों के साथ-साथ आबादी में पानी घुस गया। ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई की जाए।


निकासी के लिए बनाई थी ड्रेन

दरअसल, खिजरी के जंगल व क्षेत्र के बरसाती पानी की निकासी के लिए यह ड्रेन सिंचाई विभाग ने बनाई थी। ग्रामीणों के मुताबिक इस ड्रेन की दिशा सही नहीं है। क्योंकि जिस एरिया में यह जा रही है, वह ऊंचाई पर है। जिसके चलते निकासी संभव ही नहीं है। मंगलवार को क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। जिसके चलते यह ड्रेन ओवरफ्लो हो गई और चांदपुर व नागल गांव के पास टूट गई। इस ड्रेन से करीब 25 किलोमीटर एरिया के बरसाती पानी की निकासी की योजना बनी थी।


गांव में नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

सुबह करीब सात यह हादसा हो गया था। साढे दस बजे तक गांव में एक भी प्रशासनिक अधिकारी सुध लेने के लिए नहीं प्रमीणों का कहना है कि इतना भारी नुकसान हो गया। बावजूद इसके न तो प्रशासन की ओर से और न ही किसी नेता ने उनकी सुध ली है।

अभी तो बारिश का दौर शुरू हुआ है। पहली बारिश में ही यदि हालात ऐसे हैं तो भविष्य में स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।


हरियाणा में 15 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना

एचएयू के कृषि मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश की तरफ से हरियाणा एनसीआर के जिलों और दक्षिणी हरियाणा में तेज हवाओं के साथ प्रवेश कर रही हैं, जिसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी जिलों सहित विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। इससे प्रदेश के सभी जिलों में 15 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना है।

saerch tags:

weather haryana,weather rain kurukshetra,yamunanagar weather 10 day,rain in karnal,rohtak weather 10 day,rain in ambala today, sirsa weather rain, rain in karnal today,panipat weather rainfall today,gurgaon weather,ambala weather,karnal weather, panipat weather,hisar weather, yamunanagar weather,faridabad temperature


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।



हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।