haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram वेक्सीनेशन: हरियाणा में टीकाकरण की रफ्तार हुई धीमी, स्टॉक हुआ लगभग खत्म , केंद्र सरकार से मांगी वैक्सीन - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

वेक्सीनेशन: हरियाणा में टीकाकरण की रफ्तार हुई धीमी, स्टॉक हुआ लगभग खत्म , केंद्र सरकार से मांगी वैक्सीन

 

haryana health minister anil vij vaccine, vaccination in haryana, haryana minister vaccine, vaccine haryana, haryana health minister vaccine, vaccination in sonipat, vaccination in karnal, yellow fever vaccination in haryana, vaccine in rohtak vaccinations stock haryana, vaccination mahendergarh, vaccine in gurugram.
Vaccination: Vaccination slow in Haryana, stock almost exhausted, sought vaccine from central government

Haryana News : हरियाणा में तेज गति से चल रहे वैक्सीन टीकाकरण अभियान को झटका लगा है। स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोनारोधी वैक्सीन खत्म हो गई है। ऐसे में जिलों में टीकाकरण अभियान कमजोर पड़ गया है। बुधवार को प्रदेश मे मात्र 37455 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया। इनमें से 20865 ने पहली और 16590 ने कोरोना की दूसरी डोज ली। 

कल किस जिले को मिले सबसे कम व सबसे अधिक टिके

महेंद्रगढ़, पानीपत और करनाल में टीकाकरण का आंकड़ा 500 से भी नीचे रहा। शेष जिलों में अन्य दिनों के मुकाबले कम लोगों को ही टीका मिल पाया। सबसे अधिक गुरुग्राम में 9 हजार और सबसे कम करनाल में 313 लोगों को वैक्सीन दी गई

केंद्र सरकार से मांगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की है। संभावना है कि गुरुवार शाम तक स्टॉक मिल जाएगा। लेकिन मिलने वाली दवा की संख्या भी करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है, जो मात्र एक दिन का ही काम चला सकेगी। संभावना जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में स्टाक की कमी के चलते लोगों का टीकाकरण प्रभावित रहेगा।

हरियाणा में अभी तक कितने लोगों का हुआ टीकाकरण

बता दें कि तीन जुलाई तक प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन हुआ। औसतन रोजाना डेढ़ लाख लोगों को रोजाना कवर किया गया। इसके  बाद से अचानक से स्टॉक कम होने लगा। चार जुलाई को 56389, पांच को 102539, छह को जुलाई को 68852 लोगों को टीका लग पाया था। अब तक हरियाणा के कुल 9616991 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से सबसे अधिक संख्या 18 से 44 साल के 4236094 है। 60 साल से अधिक के 2632595 और 45 से 60 साल के बीच के 2748302 लोग टीका लगवा चुके हैं।


स्टॉक हुआ लगभग खत्म

हमारे पास वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म हो गया है। जितना स्टाक था वो जिलों को भेजा जा चुका है। अब हमने केंद्र से वैक्सीन की डिमांड भेजी है। संभावना है कि गुरुवार को करीब डेढ़ लाख डोज मिल जाएंगी लेकिन यह प्रदेश के हिसाब से कम रहेगी, इसलिए केंद्र से अपील है कि और अधिक स्टाक दवा का उपलब्ध कराया जा सके। - प्रभजोत सिंह, एमडी, एनएचएम, हरियाणा।

 

 search tags:

haryana health minister anil vij vaccine, vaccination in haryana, haryana minister vaccine, vaccine haryana, haryana health minister vaccine, vaccination in sonipat, vaccination in karnal, yellow fever vaccination in haryana, vaccine in rohtak vaccinations stock haryana, vaccination mahendergarh, vaccine in gurugram, vaccination in panipat.


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।