haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram इलाज के बाद लौट रहे गुरमीत राम रहीम की रास्ते मे कुछ विशेष लोगो से मुलाकात करवाने के आरोप में महम इलाके के डीएसपी शमशेर सिंह को किया गया ससपेंड - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

इलाज के बाद लौट रहे गुरमीत राम रहीम की रास्ते मे कुछ विशेष लोगो से मुलाकात करवाने के आरोप में महम इलाके के डीएसपी शमशेर सिंह को किया गया ससपेंड

gurmeet ram rahim latest news, meham dsp shamsher singh suspended, ranjeet singh statement on dsp shamsher singh suspension, latest rohtak news, haryana news
DSP Shamsher Singh of Meham area was suspended for arranging meeting some special people on the way of Gurmeet Ram Rahim returning after treatment.

Rohtak News: पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड 
और साध्वी का यौन शोषण मामले में रोहतक जिला जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी बाबा राम रहीम की मदद करने आरोप में एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर डेरा प्रमुख को दिल्ली के एम्स ले जाने वाले सुरक्षाकर्मियों में तैनात हरियाणा पुलिस के एक डीएसपी ने बाबा के लौटने पर उन्हें एक खास मेहमान से मिलवाया था. अब इस रहस्य का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, रोहतक जिले के कस्बा महम इलाके के डीएसपी शमशेर सिंह जेल में बंद डेरा प्रमुख की सुरक्षा में थे. आरोप है कि शमशेर सिंह ने अपने कर्तव्य की उपेक्षा की है। इस मामले में लापरवाही सामने आने के बाद डीजीपी हरियाणा ने बड़ी कार्रवाई की है. विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीएसपी की इस कार्रवाई से उनकी सुरक्षा में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. अब बाकी सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी खुद को बचाने के लिए अधिकारियों के यहां हाजिरी लगा रहे हैं.

17 जुलाई को दिल्ली से आने के दौरान की गई यह लापरवाही

मामला 17 जुलाई 2021 का है। इससे कुछ दिन पहले राम रहीम पेट में दर्द की शिकायत के बाद रात भर पेट पकड़कर बैठा रहा। जब मामला जेल के डॉक्टरों के काबू में नहीं आया तो सुबह छह बजे जब दुनिया जागी तो जेल प्रशासन की ओर से उसे पीजीआईएमएस ले जाकर चेकअप कराया गया. यहां से दिल्ली एम्स को कुछ टेस्ट कराने की सलाह दी गई, फिर 17 जुलाई को कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा को दिल्ली ले जाया गया। सुरक्षा महम के डीएसपी शमशेर सिंह को सौंपी गई। डीएसपी रैंक के एक अधिकारी ने अपने दो उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर डेरा प्रमुख को दी गई कृपा की जानकारी दी. डीएसपी ने अपने उच्चाधिकारियों को बताया कि डेरा प्रमुख का परिचय एम्स में कुछ लोगों और महिलाओं से कराया गया था. इसके अलावा जब वह टेस्ट कराकर लौट रहे थे तो रास्ते में बार-बार वाहनों को रोका गया और दो महिलाओं को भी वाहन में बिठाया गया.

डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या में 26 अगस्त को आ सकता है फैसला

यह विवाद ऐसे समय में पैदा हुआ है जब डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला 26 अगस्त को आना है. इस हत्याकांड में डेरा प्रमुख को मुख्य आरोपी माना गया है. हालांकि सीबीआई अदालत 26 अगस्त से पहले फैसला सुनाने पर विचार कर रही थी और फैसले के दिन डेरा प्रमुख को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया जाना भी माना जा रहा था, लेकिन हरियाणा सरकार के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि कानून व्यवस्था व्यक्तिगत उपस्थिति के कारण स्थिति में गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए उसका उत्पादन केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना चाहिए। कोर्ट ने सरकार के वकीलों के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया था.

आरोपित डीएसपी ने दी थी सफाई: चंडीगढ़ से एक वीआईपी का आया फोन

डीएसपी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा के प्रभारी डीएसपी शमशेर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से एक वीआईपी का फोन आया था. इसके साथ ही शिकायतकर्ता डीएसपी ने यह भी आशंका व्यक्त की कि चंडीगढ़ से किसी वीआईपी का फोन आने की कहानी सभी को गुमराह करने के लिए बनाई गई है। यह मामला पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के संज्ञान में आया तो आरोपित डीएसपी व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गयी.

जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने बयान जारी कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

इस मामले में जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने बयान जारी कर कहा था कि डेरा प्रमुख की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. डेरा प्रमुख भी उसी तरह कैदी होता है जैसे जेल मैनुअल में अन्य कैदी होते हैं। जिस तरह अन्य कैदियों को पैरोल लेने, बीमारी होने पर इलाज कराने का अधिकार है, उसी तरह डेरा प्रमुख को भी। भारी सुरक्षा के बीच ऐसे गंभीर बंदियों की आवाजाही की जिम्मेदारी जेल अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों की होती है. इलाज के दौरान कैदी को सिर्फ उन्हीं लोगों से मिलने की इजाजत दी जाती है, जिनकी इजाजत मांगी गई हो। साथ ही अगर कोई मिलता है तो वह गलत है। हम किसी की स्वतंत्रता और अधिकारों का हनन नहीं कर सकते, लेकिन अगर सुरक्षा में चूक होती है और अनधिकृत रूप से किसी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाती है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.


search tags:

gurmeet ram rahim latest news, meham dsp shamsher singh suspended, ranjeet singh statement on dsp shamsher singh suspension, latest rohtak news, haryana news 


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।