haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram पानीपत में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई 4 साल के मासूम बच्चे की जान, इंजेक्शन से पड़ गया था पूरा शरीर नीला - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

पानीपत में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई 4 साल के मासूम बच्चे की जान, इंजेक्शन से पड़ गया था पूरा शरीर नीला

panipat samalkhan doctor negligence, panipat child death, latest panipat news today, haryana news
In Panipat, a 4-year-old innocent child lost his life due to the negligence of the doctor, the whole body was blue due to injection

Latest Panipat News: हरियाणा के पानीपत में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बुखार का इंजेक्शन लगाने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. जिस जगह मासूम को इंजेक्शन लगाया गया था, वहां नीले निशान से सूजन आ गई थी। जब दादी अपने पोते को लेकर दोबारा डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टर ने उन्हें सही दवा देकर घर वापस भेज दिया और भरोसा दिलाया कि बच्चा जल्द ठीक हो जाएगा. शनिवार की सुबह मासूम की मौत हो गई। पिता की शिकायत पर समालखा थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पानीपत के समालखा कस्बे के ग्राम चुलकाना निवासी प्रवीण ने बताया कि उसकी पत्नी रानी शुक्रवार को मायके गई थी. इस बीच उनके छोटे बेटे 4 साल के रोबिन को बुखार की शिकायत हुई। इस पर उसकी मां दर्शन बेटे को चुलकाना रोड स्थित डॉ. रमेश शर्मा के पास ले गई।

आरोपी डॉक्टर रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की शुरू 

डॉक्टर ने बेटे को इंजेक्शन दिया। शाम तक बेटा ठीक था, लेकिन शनिवार की सुबह फिर से बुखार की शिकायत हुई। इस पर माता दर्शन पुन: पीता को डॉक्टर के पास ले गईं। डॉक्टर ने फिर बेटे को इंजेक्शन लगाने को कहा तो मां ने मना कर दिया। क्योंकि जिस जगह डॉक्टर ने पहला टीका लगाया था, वहां सूजन आ गई थी। डॉक्टर ने सूजन की जगह टेप लगाकर उसे घर भेज दिया। शनिवार शाम तक बेटे की मौत हो चुकी थी। प्रवीण ने बताया कि उनका एक बड़ा बेटा 5 साल का तनीश है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


search tags:

panipat samalkhan doctor negligence, panipat child death, latest panipat news today, haryana news

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।