रतिया में डीएवी स्कूल की वैन कैंटर से टकराई, 12 वीं कक्षा के छात्र की बाजू कटी, कई बच्चे हो गए चोटिल
In Ratia, the van of DAV School collided with the canter, 12th class student's arm was severed, many children got injured |
Fatehabad News: रतिया के हमजापुर गांव के पास स्कूल वैन और कैंटर में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक छात्र का हाथ कट गया।
वहीं, वाहन का शीशा टूटने से तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाया।
गंभीर रूप से घायल एक छात्र को रतिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हिसार रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद डीएवी स्कूल की वैन रोजाना की तरह रतिया से छात्रों को लेने जाती थी. बताया जा रहा है कि वैन जब रतिया से वापस आ रही थी तभी मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे गांव हमजापुर के पास सामने से आ रहे एक कैंटर से टकरा गई. कैंटर स्कूल के संचालक पक्ष से टकराया था। यहां रतिया निवासी 12वीं का छात्र अमन बैठा था। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ तो छात्र की कोहनी निकली हुई थी, टक्कर लगते ही उसका हाथ कट गया।
वहीं, कांच टूटने से पास में बैठे तीन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद घायल अमन को रतिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, तीन अन्य बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें परिजन अपने साथ ले गए। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। घायल अमन की हालत गंभीर होने पर उसे हिसार रेफर कर दिया गया। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय स्कूल वैन पलटी नहीं। अगर ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वेन स्कूल में 20 से अधिक छात्र थे। इस हादसे में जरूर लापरवाही हुई होगी। स्कूल वैन चालक को बस को धीमी गति से चलाना चाहिए था और साथ ही छात्रों को अपने हाथ न निकालने का आदेश देना चाहिए था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
search tags:
school van accident in ratia, latest fatehabad news in hindi, dav school van accindent,today latest haryana news in hindi
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।