haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram कच्चे कर्मचारियों को समान काम-समान वेतन, भत्ते समान रूप से दे हरियाणा सरकार : प्रवीन यादव - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

कच्चे कर्मचारियों को समान काम-समान वेतन, भत्ते समान रूप से दे हरियाणा सरकार : प्रवीन यादव

●सर्वजन समाज पार्टी के युवा प्रधान ने उठाई कच्चे कर्मचारियों की आवाज -

sarvajan samaj party president parveen yadav, latest hisar news, haryana hindi news today, group d and group c contact employee haryana
Haryana government should give equal work-equal pay, allowances equally to contract employees: Praveen Yadav

Hisar news : सर्वजन समाज पार्टी के युवा प्रधान प्रवीन यादव ने जारी एक बयान में कहा की हरियाणा सरकार हरियाणा में आधिकारियों को लाभ व फोर्थ क्लास, तृतीय क्षेणी के कर्मचारियों के साथ अन्याय करने पर उतारू है क्योंकि ये कर्मचारी कच्चे लगभग 10-16 वर्ष तक भिन्न भिन्न विभागों में सर्विस कर चुके हैं। हर सरकार चुनाव के समय यह वादा करती हैं और अपने घोषणा पत्र में भी घोषणा करतीं है कि जितने कच्चे कर्मचारी हरियाणा के भिन्न-भिन्न विभागों में सर्विस कर रहे हैं सरकार आते ही इन कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा। इसी तरह भाजपा के नेताओं ने भी कर्मचारियों को यह वादा किया था कि सभी कर्मचारियों को पकका किया जाएगा पंरतु आज तक किसी भी कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया है। हरियाणा सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय फोर्थ व तृतीय श्रेणियों के कर्मचारियों से भेदभाव कर रही है ओर कच्चे कर्मचारियों की छंटनी करने पर उतारू हो रही है जिस कारण छोटे कर्मचारी बहुत निराश और अपने आप को कमजोर व असहाय महसूस कर रहे हैं।

प्रवीन यादव ने कहा कि कुछ समय पहले बहुत से कच्चे कर्मचारी सर्वजन समाज पार्टी के कार्यालय में मिलने आए जो हरियाणा के अलग अलग, विभागों के थे जिनका कहना था कि हरियाणा सरकार हम सब कच्चे कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है। एक तरफ भाजपा का नारा है सबका साथ-सबका विकास दूसरी तरफ कच्चे कर्मचारियों की छंटनी करने पर उतारू है।

प्रवीन यादव ने कहा कि सर्वजन समाज पार्टी हरियाणा सरकार से मांग करतीं है कि जिस प्रकार सरकार उच्चाधिकारीयों को लाभ पहुँचा रही है उच्च अधिकारियों का ग्रेड अधिक होने के कारण उनके वेतन ओर भत्ते बहुत बढ़ जाते हैं। ठीक उसी प्रकार छोटे कर्मचारियों तृतीय ओर चतुर्थ श्रेणी का महंगाई भता कम ग्रेड होने के कारण कम बढ़ता है जिस कारण गरीब और अमीर की खाई भी बढ़ती जा रही है, इस पर भी सरकार ध्यान दे।

प्रवीन यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार कच्चे कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाए और जिस प्रकार समय समय पर सरकार गेस्ट टीचर्स, प्रोफेसर आदि के समय अनुसार वेतनमान बढ़ाती रहती है उसी प्रकार अनुबंध आधार पर लगे हुए कर्मचारियों का भी वेतन बढ़ाया जाए। सभी कच्चे कर्मचारियों को अपने पेरोल पर लेकर समान काम-समान वेतन दिया जाए ताकि सभी कर्मचारियों के परिवारों का पालन पोषण हो सके और इन कर्मचारियों का भविष्य भी उज्जवल बन सके।

search tags:

sarvajan samaj party president parveen yadav, latest hisar news, haryana hindi news today, group d and group c contact employee haryana


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।