haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली

 

police on national unity day, latest hisar news, haryana hindi news today, sardar vallabh bhai Patel
On National Unity Day, police officers and employees took oath to maintain the country's national unity and integrity.

Hisar News: आज दिनांक 31.10.2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस जिला पुलिस कार्यालय, मिनी सचिवालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।

     पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुशल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री जोगिंद्र शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री नारायण चंद, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजबीर सैनी, उप पुलिस अधीक्षक श्री रोहतास,  उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रियांशु दीवान सहित जिला पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी पुलिस कर्मचारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

police on national unity day, latest hisar news, haryana hindi news today, sardar vallabh bhai Patel
On National Unity Day, police officers and employees took oath to maintain the country's national unity and integrity.

       पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय सहित  पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों  ने देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली कि  *मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता , अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हू जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।*

      पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। हर वर्ष आज का दिन पूरे भारतवर्ष में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया। आज हम सब सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचार और भावनाओं से प्रेरित होकर अपने अंदर देश भक्ति का जज्बा पैदा करे। देश ही सर्वोपरि है।

      आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी उप पुलिस अधीक्षक, जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रबंधक सहित पुलिस कर्मचारियों ने शिरकत की।

search tags:

police taken plage on national unity day, latest hisar news, haryana hindi news today, sardar vallabh bhai Patel

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।