haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर के प्रात:कालीन चरण में 30 लोगों को लगाई गई वैक्सीन - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर के प्रात:कालीन चरण में 30 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

vaccination in sirsa, redcross society sirsa, vaccination in bhagat singh stadium sirsa, sirsa covid 19 news today,latest haryana hindi news
In the morning phase of covid-19 drive-in vaccination camp, 30 people were vaccinated

Sirsa Vaccination: जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रात:कालीन चरण में लगभग 30 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण को जड़ मूल से खत्म करने में वैक्सीनेशन अहम उपाय है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है वे दूसरी डोज अवश्य लगवाएं, क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संपूर्ण वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसके अलावा जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सेनेटाइज आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है क्योंकि कोरोना रोधी वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी पैदा करती है तथा मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन शिविरों के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्य तेजी से किया जा रहा है। नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के उपरांत भी बचाव उपायों की गंभीरता से पालना करें।

search tags:

vaccination in sirsa, redcross society sirsa, vaccination in bhagat singh stadium sirsa, sirsa covid 19 news today,latest haryana hindi news

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।