haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram जिला में 7 नवंबर से चलेगा हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान : उपायुक्त - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

जिला में 7 नवंबर से चलेगा हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान : उपायुक्त

स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर जाकर लोगों को लगाएंगी कोरोना रोधी वैक्सीन


Fatehabad Vaccination: उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में शत प्रतिशत पात्र लोगों के कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान - हाउस टू हाउस कैंपेन 7 नवंबर से शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाएंगी। उपायुक्त ने जिला के कोरोना रोधी वैक्सीन से वंचित रहे पात्र नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 की डोज अवश्य लगवाए, ताकि जिला में शत प्रतिशत वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी व मेजर डॉ. शरद तुली ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार 7 नवंबर से स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर पात्र लोगों को कोरोना रोधी दवा लगाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 737635 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था। जिनमें से 554466 को प्रथम जोकि 75 प्रतिशत है तथा 202772 को सैकेंड डोज लगी है जोकि 37 प्रतिशत है। उन्होंने अपील की है कि जिन्होंने कोरोना रोधी वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है वे सैकेंड डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 308 नागरिकों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें आरटी-पीसीआर के 163 व एंटीजन के 145 सैंपल शामिल हैं। जिला में अब तक 326765 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए है, जिनमें से 17833 नागरिक कोविड पॉजिटिव मिलें। उनमें से 17349 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला का रिकवरी रेट 97.29 प्रतिशत रहा है। उन्होंने जिला के नागरिकों से यह भी अपील की कि वे प्रशासन व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें ताकि वे स्वयं व अन्य नागरिकों को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। वर्तमान समय में जिला में कोरेाना संक्रमितों की संख्या शून्य है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।