haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा की छात्राओं के निशुल्क सफर के लिए तैयारियां पूरी; कॉलेजों की 35807 छात्राओं के लिए 479 रूटों पर चलेंगी 557 सरकारी बसें - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा की छात्राओं के निशुल्क सफर के लिए तैयारियां पूरी; कॉलेजों की 35807 छात्राओं के लिए 479 रूटों पर चलेंगी 557 सरकारी बसें

 

Special buses for Haryana College girls, fare free transport facilities for Haryana College student girls,free bus service for Haryana College girls, latest Haryana Hindi news today

Buses for Haryana College Girls: हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने रूट प्लान तैयार कर लिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रपोजल पर परिवहन विभाग ने 557 सरकारी बसों की व्यवस्था कर ली हैं, जो 479 रुटों पर दौड़ेंगी। इन बसों के जरिए 35807 छात्राओं को कॉलेज तक पहुंचाया जाएगा। इससे जहां उन्हें सुविधा होगा, वहां अन्य महिलाओं को भी फायदा होगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छात्राओं को निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने का सपना संजोया था। इसे पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने मंत्री मूलचंद शर्मा के आदेश पर अधिकारियों ने योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया था। हालांकि यह योजना इस साल जनवरी माह में शुरू हो जाती, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए और योजना पर ब्रेक लग गया।

केवल राहगीर महिला ही किराया देकर करेंगी सफर

खास बात यह है कि विशेष तौर पर कॉलेज छात्राएं ही इन बसों में सफर कर सकेंगी। हां, अगर उसी गांव या रास्ते से कोई अन्य महिला बस से सफर करना चाहती है तो वह सामान्य किराया देकर सफर कर सकती है। बस में पुरुषों के सफर करने पर पाबंदी रहेगी।

परिवहन विभाग ने सभी 479 बसों का रूट किया तैयार

परिवहन विभाग द्वारा इन बसों की आवाजाही के लिए करीब 479 रूट तय किए गए हैं। बस पहले गांव से छात्राओं को बिठाने के बाद अन्य गांवों से होती हुई कॉलेज पहुंचेगी। फिर बस छात्राओं को उतारने के लिए लोकल रूट भी कवर कर सकती है। छात्राओं की कॉलेज से छुट्टी होने के बाद दोबारा वही बस छात्राओं को घर तक पहुंचाएगी और अंतिम स्थान पर जाकर खड़ी हो जाएगी, जिस पहले गांव से छात्राओं को लेना होता है।

जिला-रूट- बसें -छात्राओं की संख्या

रेवाड़ी -​​​29-33-1513

सोनीपत-21-28-1714

यमुनानगर-11-19-727

रोहतक-14-15-718

कुरुक्षेत्र-07-07-333

करनाल-12-17-869

जींद-24-32- 2105

झज्जर-33-39-1910

चरखीदादरी-19-19-952

भिवानी-24-36-2205

फतेहाबाद-33-35-2135

महेंद्रगढ़-47-51-2969

पंचकूला-21-21-982

नूह-17-18-822

हिसार-16-30-1653

पानीपत-14-14-891

सिरसा-27-34-1672

कैथल-14-21-1216

पलवल-14-14-487

फरीदाबाद-12-15-704

अंबाला-32-32-1830

गुरुग्राम-23-27-1443

कुल- 479-557-35807


Search tags:

Special buses for Haryana College girls, fare free transport facilities for Haryana College student girls,free bus service for Haryana College girls, latest Haryana Hindi news today


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।