haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram रोहतक में महिलाओं का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, ट्रैक्टर में चढ़ हरियाणवी दामण-चूंदडी में निकाला जुलूस - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

रोहतक में महिलाओं का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, ट्रैक्टर में चढ़ हरियाणवी दामण-चूंदडी में निकाला जुलूस

Aanganwadi worker protest in Haryana, latest rohtak protest news, ladies protest in rohtak,aao support  aanganwadi worker protest in Haryana,Hindi news today

Rohtak News: 
हरियाणा के रोहतक में अपनी मांगों को लेकर पिछले 2 महीने से सड़कों पर धरना-प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) और सहायिकाओं ने आज एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर शहर में जुलूस निकाला. जुलूस में कुछ महिलाएं तो हरियाणवी परंपरागत दामण-चुंदड़ी (Haryanvi Daman-Chundadi) पहनकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करती नजर आईं.

दरअसल, पिछले 8 दिसंबर से प्रदेश भर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही हैं. सभी जिलों में धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में आज रोहतक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की तरफ से ये अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया.

महिलाओं ने ट्रैक्टर पर चढ़कर परंपरागत हरियाणवी परिधान में विरोध प्रदर्शन करने निकलीं.

केंद्र सरकार कर चुकी है बढ़ोत्तरी, लेकिन राज्य सरकार कर रही आनाकानी

इनकी मांग है कि केंद्र सरकार ने इनके मानदेय में 2018 से बढ़ोतरी करने की घोषणा की हुई है, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा सरकार इसे लागू नहीं कर रही. वे बार-बार सरकार के सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक अपना मांग पत्र दे चुके हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका मानदेय बढ़ाया था, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री की घोषणा को भी लागू करने में आनाकानी कर रही है.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी है, इसके बावजूद राज्य सरकार नहीं बढ़ा रही है.

आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी महिलाओं के इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि “पिछले 2 महीने से प्रदेशभर में हमारी माताएं और बहनें अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठी हैं, सरकार को शर्म आनी चाहिए. इनकी इतनी बड़ी मांगे नहीं हैं कि जो पूरा नहीं हो सकती. हम इन्हें अपना समर्थन देने के लिए आए हैं और मैं प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियों से भी अपील करूंगा की इस लड़ाई में वे इनके साथ आए और इनकी आवाज को बुलंद करें, ताकि सरकार को अपनी गलती का एहसास हो और इनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें.”

Search tags:

Aanganwadi worker protest in Haryana, latest rohtak protest news, ladies protest in rohtak,aao support  aanganwadi worker protest in Haryana,Hindi news today

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।