haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram ऐलनाबाद में प्रोपर्टी सर्विस स सम्बंधित कोई भी दावे या अपतिया नागरिक 15 मार्च तक स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में करवा सकते है दर्ज: उपायुक्त - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

ऐलनाबाद में प्रोपर्टी सर्विस स सम्बंधित कोई भी दावे या अपतिया नागरिक 15 मार्च तक स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में करवा सकते है दर्ज: उपायुक्त

Sirsa News,haryana hindi news,Haryana police,Latest News,

Sirsa News: उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि उपमंडल ऐलनाबाद में प्रोपर्टी सर्विस स सम्बंधित कोई भी दावे या अपतिया नागरिक 15 मार्च तक स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा आमजन प्रोपर्टी से सम्ंबधित अपने दाव और अपतियां आनलाईन पीएमएस पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते है। उपायुक्त ने कहा कि आमजन कर समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें और अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आमजन को प्रदेश सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सरलता से मिलें।

उपायुक्त अनीश यादव सोमवार को अपने कार्यालय में ऐलनबाद उपमंडल क्षेत्र में प्रोपर्टी सर्वे से सम्ंबधित कार्य की समीक्षा कर रहे थे बैठक में

एसडीएम ऐलनाबाद शम्भु राठी व नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि आमजन की प्रोपर्टी सम्बंधित दावे व अपतियो को दर्ज करने एवं उनका समाधान करने के लिए नगरपालिका कार्यालय में कर्मचारियों की डियुटी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ - साथ इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि अपनी समस्या लेकर आने वाले नागरिको का किसी प्रकार की परेशानी न हो।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।