haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram जिला में डी-प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो में तेजी लाए अधिकारी: उपायुक्त अनीश यादव - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

जिला में डी-प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो में तेजी लाए अधिकारी: उपायुक्त अनीश यादव

Development news,Latest News,Sirsa News,haryana hindi news,

Sirsa News: उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए कि अधिकारी जिला में डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो को प्राथमिकता से करवाते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके । सम्बंधित विभाग डी- प्लान के तहत करवाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यो को 22 फरवरी तक 80 प्रतिशत पूरे करवाए और उसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त अनीश यादव सोमवार को अपने कार्यालय में जिले में डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एक्सईन पंचायती राज गौरव भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता मनदीप सिहाग, अरजीत हुड्ïडा , जगदीश दलाल, बीडीपीओ अनिल कुमार, रवि कुमार, ओम प्रकाश, एसडीओ लखविन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुए डी प्लान के तहत किए जा रहे विकास कार्यो को गम्भीरता से पूरा करवाए। अगर कही पर  कोई समस्या आती है तो उनके संज्ञान में लाया जाए। पंचायती राज विभाग जल्द से जल्द नहरी खालों का निर्माण करवाए। सभी विभाग निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए सामग्री की गुणवता का विशेष ध्यान रखे। उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2021- 22 में जिला में डी प्लान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा  साढे 15 करोड रूपये की लागत से  260 कार्य किए जाने है।अधिकारी पूरे हो चुके कार्यो तथा  निर्माणाधीन कार्यो के रिपोर्ट 19 फ रवरी तक भिजवाना सुनिश्चित करें।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।