हमारी कोशिश है कि किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं: हरियाणा के मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को वापस लेने की कोशिश कर रही है. विज ने कहा कि कुछ मामले पहले ही वापस ले लिए गए हैं।
पूर्व सीएन भूपिंदर सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा कि उनका काम हमेशा झूठ की राजनीति करके भ्रम फैलाना रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है वही करती है.
साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में फर्श गिरने के मामले की जांच दो डीएसपी कर रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने पर हुड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि हुड्डा ने हमेशा झूठ की राजनीति करके भ्रम फैलाया है.
उन्होंने कहा कि 272 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 82 मामले हमने वापस ले लिए हैं. इसी तरह सिर्फ 82 मामले रेलवे और जीटी रोड से जुड़े थे, जिसके लिए हमने केंद्र से अनुमति मांगी थी. हमें केंद्र से अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि कुछ मामले हाईवे से जुड़े हैं और कुछ पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन हम सभी मामलों को वापस लेने की कोशिश कर रहे हैं.
Search tags:
Haryana govt tries to withdraw all cases on farmers fieled during farmers protest, Haryana Hindi news today, Anil Vij talking about cases of farmers
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।