haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram राजस्थान के जैसलमेर में मिली लापता इनेलो नेता की लाश, बोरे में बीस किलो के बाट के साथ बांधकर फेंक दिया शव - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

राजस्थान के जैसलमेर में मिली लापता इनेलो नेता की लाश, बोरे में बीस किलो के बाट के साथ बांधकर फेंक दिया शव

meetu bishnoi inld leader dead body found in rajasthan, inld haryana leader meetu manjhu died, latest haryana poltics news today live

Inld Leader Death: 
हरियाणा फतेहाबाद जिले में भूना से इनेलो के छात्र संगठन आईएसओ के फतेहाबाद जिला के पूर्व प्रधान विनीत मांझू का शव राजस्थान के जैसलमेर जिला के नोख थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी कैनाल से बरामद हुआ है। गांव खजूरी जाटी निवासी विनीत मांझू 22 जनवरी 2022 की शाम करीब 4 बजे अपने घर से दोस्तों के साथ निकले और उसके बाद गायब हो गए थे। विनीत के पिता पूर्व सरंपच पृथ्वी सिंह ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भूना थाना में दर्ज करवाई थी।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल एक शव का फोटो परिवार ने देखा जिसके हाथ पर मॉम-डेड लिखा टैटू बना था। यही टैटू विनीत मांझू के हाथ पर भी बना हुआ था। परिवार ने इसकी सूचना भूूना थाना को दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर दिए गए संपर्क नंबर के जरिये जैसलमेर के नोख थाना पुलिस से संपर्क किया गया।

नोख थाना पुलिस से पता चला कि इंदिरा गांधी कैनाल से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इसके बाद शव के बारे में मिली जानकारी विनीत मांझू की पहचान से मेल खाती दिखी तो भूना थाना पुलिस और परिवार के लोग जैसलमेर के लिए रवाना हुए। पुलिस के मुताबिक विनीत के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं और लोहे के बाट से शव बंधा हुआ मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला हत्या किए जाने का लग रहा है। पुलिस को आशंका है कि शव पर 20 किलो का बाट इसलिए बांध दिया कि शव खुर्द-खुर्द हो सके।

थाना भूना में 28 दिन पहले गुमशुदगी का मामला हुआ था दर्ज

गांव खजूरी जाटी के पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह मांझू ने गुमशुदगी शिकायत में बताया था कि उसका इकलौता बेटा एवं आईएसओ के पूर्व जिला प्रधान 29 वर्षीय विनीत मांझू 22 जनवरी की शाम को 4 बजे के गांव भिरडाना निवासी गौरव, किरढान निवासी सुनील तथा धारनिया निवासी प्रवीण कुमार के साथ घर से गया था। गौरव भिरड़ाना और उसके साथ आए लोग विनीत के दोस्त हैं और वह अक्सर साथ आते-जाते रहे हैं इसलिए विनीत के घर न लौटना परिवार को गंभीर नहीं लगा। लेकिन 6 फरवरी तक विनीत नहीं लौटा और परिवार की उससे बातचीत भी नहीं हुई तो चिंता हुई और तलाश के लिए इधर-उधर भागदौड़ शुरू की गई। आखिरकार सात फरवरी को विनीत के पिता पृथ्वी सिंह ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज करवाई। 

रोते हुए पृथ्वी सिंह बोले- मेरे घर का चिराग क्यों बुझा दिया, कोई रंजिश तो बताओ

बेटे की हत्या की खबर के बाद गांव खजूरी जाटी के पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह मांझू ने रोते-बिलखते हुए हुए कहा कि मेरे घर का चिराग क्यों बुझा दिया? कोई रंजिश भी नहीं थी। घर में इकलौते बेटे को हमारे से जुदा कर दिया गया। विनीत की मां को कोई होश नहीं है। विनीत के शव को लेने के लिए परिवार व गांव से 15-20 लोग नोख गए हैं। 

रुपयों के लेन-देन में हत्या की चर्चा

मृतक आईएसओ के पूर्व प्रधान विनीत मांझू के गांव खजूरी जाटी से लेकर उसके दोस्त गांव भिरड़ाना निवासी गौरव उर्फ गोरू के गांव भिरड़ाना तक विनीत मांझू की हत्या का शक रुपयों के लेन-देन के चलते होने की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि विनीत मांझू और गौरव के बीच दोस्ती गहरी थी और दोनों के बीच लाखों रुपये का लेन-देन था। ऐसी आशंका है कि रुपयों के लेन-देन ही हत्या की वजह बन गया हो, क्यों कि आखिरी बार विनीत घर से गौरव और उसके साथियों के साथ ही निकला था। 

गायब हुए खजूरी जाटी के विनीत मांझू का शव राजस्थान के जैसलमेर जिला के नोख थाना क्षेत्र से मिला है। शव की पहचान परिवार ने फिलहाल कर ली है और पोस्टमार्टम कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। परिवार के बयान में अगर किसी पर नामजद आरोप लगाए जाते हैं तो नियमानुसार आरोपी से पूछताछ की जाएगी। -अजैब सिंह, डीएसपी, फतेहाबाद।  

search tags:

meetu bishnoi inld leader dead body found in rajasthan, inld haryana leader meetu manjhu died, latest haryana poltics news today live

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।