haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हिसार: तीन बच्चों के पिता ने फंदा लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे साथ गद्दारी हुई है - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हिसार: तीन बच्चों के पिता ने फंदा लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे साथ गद्दारी हुई है

hisar suicide news, rajendra suicide in hisar, latest haryana crime news, suicide note oh hisar sucide case, latest haryana hindi news today

Hisar News: हरियाणा के हिसार शहर की बड़वाली ढाणी निवासी 42 वर्षीय राजेंद्र सैनी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। राजेंद्र की सूर्यनगर पुल के पास कन्फेक्शनरी की दुकान थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि दुकान के मालिक ने दुकान का किराया बढ़ा दिया था व दुकान को खाली करने का दवाब बनाया जा रहा था। इससे परेशान होकर राजेंद्र ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुकान मालिक अर्बन एस्टेट निवासी पूर्णचंद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 11 बजे तक जब राजेंद्र सैनी घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी रजनी ने उसके मोबाइल पर कॉल की, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद वह दुकान पर पहुंची तो राजेंद्र का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या करने से पहले राजेंद्र सैनी ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था, जो पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सुसाइड नोट में मृतक राजेंद्र सैनी ने दुकान मालिक को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 

महाबीर कॉलोनी के रहने वाले राजेंद्र ने बताया कि उसका साला राजेंद्र सैनी हिसार की बड़वाली ढाणी में परिवार सहित रहता था। आरोप है कि दुकान मालिक लगातार किराया बढ़ा रहा था और अब 10 फरवरी तक दुकान  खाली करने की धमकी दी थी, जिससे मानसिक परेशान होकर राजेंद्र ने जान दे दी।

पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट को जांच के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा। राजेंद्र सैनी के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है व उनकी मां बीमार रहती है। फिलहाल उनके परिवार में पत्नी,  दो बेटी और एक बेटा है। राजेंद्र दुकान की कमाई से ही परिवार का पालन पोषण करता था। 

सुसाइड नोट में लिखा : मेरे साथ गद्दारी हुई है

मैं राजेंद्र सैनी। इस दुकान का एग्रीमेंट हुआ था, जिसमें लिखा था किराया प्रतिमाह 6500 रुपये देना होगा। जनवरी 2022 से दुकान का किराया 7000 किया गया। अब 5 फरवरी को दुकान मालिक पूर्ण अंकल ने फोन कर कहा कि दुकान खाली कर देना, मैंने 12 हजार में दुकान किसी और को दे दी है। 10 फरवरी तक दुकान खाली करने के लिए कहा गया।

मेरे एग्रीमेंट पर साइन है। गवाह के तौर पर दीपक मलिक के भी साइन है। अब मैं कहा जाऊं। मेरे तीन छोटे बच्चे, मां और बीवी हैं। पूर्ण अंकल की बातों से दुखी होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ लालची पूर्ण अंकल होंगे जो हुडा विभाग से रिटायर्ड हैं। मुझे पता है पुलिस वाले भी मेरी बात को दबा देंगे। मां ,जीजा जी, दीदी, रजनी और बच्चों आप मुझे माफ करना। दुकान मालिक की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं, मेरे साथ गद्दारी हुई है।

search tags:

hisar suicide news, rajendra suicide in hisar, latest haryana crime news, suicide note oh hisar sucide case, latest haryana hindi news today

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।