haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram विद्यार्थी अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत कर जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें : डा. शमीम - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

विद्यार्थी अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत कर जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें : डा. शमीम


जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के एमएड नए सत्र का शुभारंभ मंत्रोच्चारण एवं हवन में आहुति के साथ हुआ। हवन यज्ञ में जेसीडी की प्रबंध निदेशक डा. शमीम शर्मा मुख्य यजमान रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. जयप्रकाश ने की। इस अवसर पर प्राचार्य डा. कुलदीप सिंह, डा. दिनेश कुमार गुप्ता, डा. अनुपमा सेतिया, डा. शिखा गोयल, डेंटल कालेज के डायरेक्टर डा. राजेश्वर चावला, रजिस्ट्रार डा. सुधांशु गुप्ता ने भी हवन यज्ञ में आहुति डाली।

प्राचार्य डा. जयप्रकाश ने कहा कि हवन-यज्ञ का केवल संस्कारों से ही नहीं अपितु साइंस से भी संबंध है तथा हवन में डाली जाने वाली सामग्री में अनेक औषधियां समाहित होती है जो वातावरण को पवित्र एवं शुद्ध बनाने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य का प्रारंभ अगर हवन-यज्ञ से करने की पौराणिक परंपरा के अनुसार ही कालेज द्वारा पहला पड़ाव पार कर लिया गया है तथा आज से विद्यार्थियों की सुचारू कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। डा. शमीम शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत कर जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें। इस सत्र में सभी विद्यार्थियों को संकल्प लेना चाहिए कि वे मन लगाकर पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे न केवल मानसिक व शारीरिक शुद्धि होती है बल्कि आसपास का माहौल भी प्रदूषण मुक्त हो जाता है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।