haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram केंद्रीय बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान, देशभर के लोगों को मिलेगा लाभ : रणजीत सिंह - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

केंद्रीय बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान, देशभर के लोगों को मिलेगा लाभ : रणजीत सिंह

 


-प्रदेशवासी कोरोना से बचाव के लिए बरतें सावधानी, नियमों की करें पालना : रणजीत सिंह

-बिजली बिलों का ई-भुगतान करने वाली पंचायतों को मिलेंगे 5 लाख रुपये की राशि, विकास कार्यों में होगी खर्च

Sirsa News: प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और इस बजट से देशभर के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।

बिजली मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों के हितों को देखते हुए भी काफी घोषणाएं की है जिससे किसानों को भी लाभ मिलेगा। बजट में डिजिटलाइजेशन पर विशेष ध्यान रखा गया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि बिजली बिलों का ई-भुगतान करने वाली पंचायतों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। यह राशि गांव के विकास में लगाई जाएगी। आने वाले समय में अनुदान राशि बढ़ाई भी जा सकती है। इसके साथ किसानों को तोहफा देते हुए ट्यूबवेल के बिजली बिलों पर सरचार्ज माफ कर दिया है। इससे हरियाणा में 125 करोड़ के सरचार्ज माफ किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि  हरियाणा में 15 मेगा वाट की बजाए अब 50 मेगा वाट के सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा रहे है, जिससे हरियाणा के लाखों किसानो को फायदा मिलेगा। सोलर पंप लगाने में हरियाणा देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने बताया कि इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मीटर घरों से बाहर निकालने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री रणजीत सिंह प्रदेश के लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने व नियमों की पालना की भी अपील की।  पिछले दिनों वे स्वयं और उनके परिवार के लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे लेकिन अब वे और उनका परिवार पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने आमजनो की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को समाधान बारे दिशा-निर्देश भी दिए।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।