haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से पदमश्री अवार्डी एवं रियो पैरालम्पिक में शॉटपुट में सिल्वर मैडल जीतने वाली दीपा मलिक ने मुलाकात की - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से पदमश्री अवार्डी एवं रियो पैरालम्पिक में शॉटपुट में सिल्वर मैडल जीतने वाली दीपा मलिक ने मुलाकात की


Haryana News: उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला से आज नई दिल्ली में पदमश्री अवार्डी एवं रियो पैरालम्पिक में शॉटपुट में सिल्वर मैडल जीतने वाली दीपा मलिक ने मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ टोकियो पैरालम्पिक में टेबल टेनिस में सिल्वर मैडल जीतने वाली गुजरात की भविना पटेल भी साथ थी।

डिप्टी सीएम, जो टेबल टेनिस फैडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन भी हैं, ने दोनों पैरालम्पिक मैडलिस्ट का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक व पैरालम्पिक समेत अन्य अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह सब हमारे खिलाडिय़ों की लगन व मेहनत और सरकार की खेल नीति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार के रूप में देश में सर्वाधिक नकद राशि देता है। ओलम्पिक की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की एडवांस प्रोत्साहन राशि देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। खिलाडिय़ों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देष्य से खेल विभाग में 550 नए पद भी बनाए गए हैं।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।