पिता ने डांटा तो 16 साल का बेटा घर से हुआ फरार, मां बोली मेरा बेटा जहां कहीं भी है, मेरी आवाज सुन रहा है तो घर आजाए
NuH News: पिता की डांट से 16 वर्षीय गायब हुआ निसार (Nisar) का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. परिजनों ने रिश्तेदारों में खोजबीन करने के बाद जब कहीं भी निसार की कोई खबर नहीं मिली तो पुलिस को शिकायत दी गई. लापता (Missing) हुआ निसार पुत्र सौहराब 16 साल का है जो 9वीं कक्षा में पढ़ता था. निसार पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. परिवार अपने लाडले की आने की बाट जो रहे हैं. तो मां उसके बारे में सोच सोच कर रो रही है. लापता हुए निसार की मां का रो रो कर बुरा हाल है तो छोटे भाई बहन लापता हुए बड़े भाई का फोटो देखकर आंखें भर आई. लेकिन निसार का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुन्हाना निवासी शोहराब ने बताया कि निसार 9वीं क्लास में पढ़ाई करता था. साथ ही परिवार का पालन पोषण करने के लिए पुन्हाना में मिठाई की दुकान पर काम भी करता था. गत 4 फरवरी को शाम के वक्त पुन्हाना मिठाई की दुकान से कहीं चला गया. जब वह देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
परिजनों ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी कोई रंजिश नहीं थी. वहीं मां का कहना है की उसने कुछ रुपए खर्च कर दिए थे तो पिता ने उसको डांट दिया था. शायद इसलिए वह घर छोड़कर चला गया. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा जहां भी कहीं है, मेरी आवाज सुन रहा है तो घर आजा. तेरे से कोई कुछ नहीं कहेगा. तेरे बगैर सब उदास है, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
search tags:
nuh boy left the home parents are in concern, nisar from nuh village left home in anger, parents are in worry , mother said if her son listings his voice come to home, latest haryana hindi news today live
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।