हरयाणवी पुष्पाराज: बिहार में हर महीने 10 करोड़ की शराब तस्कर करने नवीन कुमार को बिहार पुलिस ने किया अरेस्ट, एम्बुलेंस से करता था शराब की सप्लाई, हवाला के जरिए पहुंचते थे रुपए
हरियाणा में बैठकर नवीन कुमार हर महीने करीब 10 करोड़ रुपए का शराब बिहार भेजता था। राज्य के 4 जिलों में इसने अपनी गहरी पैठ बना रखी थी। मगर, अब बिहार पुलिस ने उस पर अपना शिकंजा कस दिया है। बिहार से गई मद्य निषेध प्रभाग की टीम ने छापामारी कर उसे हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। मद्य निषेध प्रभाग के डीएसपी (इंवेस्टिगेशन) अभिजीत कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इनके अनुसार टीम ने शुक्रवार को वहां छापामारी कर इसे पकड़ा। शनिवार को पटना लाया गया। यहां लाकर इससे लंबी पूछताछ की गई। उसने कई खुलासे किए। जिसमें शराब माफिया के सिंडिकेट से जुड़े काफी सारे लोगों का नाम सामने आया।
4 जिलो में बना रखी है अपनी पैठ
नवीन कुमार बिचौलिया है। हरियाणा में शराब का धंधा करने वाले लोगों से इसका कनेक्शन है। इस कनेक्शन के जरिए ही इसने बिहार के 4 जिलों में अपनी पैठ बनाई। जिसमें समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और सीवान है। इन चारों जिलों में एक्टिव तस्कर इसके जरिए लाइजनिंग कर शराब की खेप को बिहार मंगवाते हैं। पिछले साल मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना इलाके में शराब की एक खेप पकड़ी गई थी। इसमें केस नंबर 226/21 दर्ज हुई थी। इस केस की जांच के दौरान ही नवीन कुमार का नाम सामने आया था।
एम्बुलेंस से भी भेजते हैं शराब की खेप
पूछताछ के दौरान नवीन ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं। बिहार में जब पूर्ण शराब बंदी कानून लागू हुई तो उसके 5-6 महीने बाद ही यह एक्टिव हो गया। उस वक्त से ही बिहार में हर महीने शराब की बड़ी खेप भिजवा रहा था। हरियाणा से शराब की खेप कभी पिकअप वैन तो कभी ट्रक में भेजी जाती है। जब ये गाड़ियां पुलिस द्वारा पकड़ी जाने लगी तो बचने के लिए शराब माफिया के साथ मिलकर इसका तोड़ निकाला और एम्बुलेंस का गलत इस्तेमाल करने लगे। मरीज की जगह एम्बुलेंस में शराब की खेप भरकर बिहार भेजने लगे। इस बात को खुद नवीन ने स्वीकारा है।
हवाला के जरिए पहुंचे रुपए
नीतीश सरकार की सख्ती के बाद शराब माफिया ने रुपए भेजने के तौर तरीका ही बदल दिया था। शराब की खेप को हरियाणा से मंगवाने के लिए शराब माफिया पहले बैंक अकाउंट के जरिए ट्रांजेक्शन करते थे। मगर, पुलिस की कार्रवाई जब तेज हुई तो बचने के लिए हवाला का सहारा लिया। बिहार से शराब माफिया सिर्फ कोड बताते थे और दिल्ली में बताए ठिकाने पर पहुंच कर नवीन या उसके सिंडिकेट का दूसरा साथी वहां से रुपए ले लिया करता था। इसके बाद शराब की खेप बिहार में बताई जगह पर पहुंच जाती थी। नवीन से मिले इनपुट पर मद्य निषेद्य प्रभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, इसे मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा और वहां से जेल भेज दिया जाएगा।
search tags:
sonipat illigal liquor supplier to bihar worth 10 crore in 1 month, naveen kumar arrested by bihar police, haryana hindi news, Latest News, latest haryana news 26 feb 2022, Haryana Accident or Crime News, Sonipat News, Haryana police
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।