एसटीएफ सोनीपत पुलिस ने पेपर सॉल्विंग गिरोह के एक और आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
Sonipat News: निरीक्षक सतीश देशवाल इन्चार्ज एस0टी0एफ0 स्टाफ सोनीपत की टीम ने पेपर लीक मामले मे एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दिशान्त उर्फ रोकी उर्फ ओकी पुत्र आजाद सिंह निवासी पिपली जिला सोनीपत का रहने वाला है।
एस0टी0एफ0 सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने पत्रकारो एवं मिडिया कर्मियो को सम्बोधित करते हुये बताया कि जिले के एस0टी0एफ0 स्टाफ सोनीपत को दिल्ली से पेपर लीक मामले में मन्जीत उर्फ मोनू देव पुत्र सरदार सिंह मोस्ट वांटेड अपराधी को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। इस पर पेपर लीक मामले मे 15 हजार रूपये का इनाम रखा गया था और कंप्यूटर हैकिंग द्वारा विभिन्न प्रकार की नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं में हजारों उम्मीदवारों की परीक्षा उत्तीर्ण की गई थी। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसा न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।
एस0टी0एफ0 सोनीपत पुलिस द्वारा पेपर लीक मामले में आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त एक और आरोपी दिशान्त उर्फ रोकी उर्फ ओकी पुत्र आजाद सिंह निवासी पिपली को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। गिरफतार आरोपी सी0बी0आई0 में कार्यरत है। शीघ्र ही घटना मे संलिप्त अन्य आरोपियो को भी गिरफतार किया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।