haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय बेहद सराहनीय : सांसद दुग्गल - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय बेहद सराहनीय : सांसद दुग्गल

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता व साहसिक निर्णयों की बदौलत कोरोना से पार पाने में हुए कामयाब : सांसद सुनीता दुग्गल


Sirsa News: सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह के 26 दिसंबर को उनके बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय बेहद सराहनीय है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों व संत महापुरुषों की जयंती को मनाने का निर्णय लिया गया है ताकि नागरिक न केवल हमारी सभ्यता और संस्कृति से परिचित हो बल्कि आने वाली पीढ़ी हमारे शहीदों के बलिदान और त्याग से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। यह बात सांसद सुनीता दुग्गल ने संसद में अपने धन्यवादी अभिभाषण के दौरान कहे।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस घोषणा ने शहीदों व महापुरुषों की मान-सम्मान के साथ-साथ आजादी की लड़ाई में उनके योगदान की गौरवगाथा को भी गौरवान्वित किया है। क्योंकि हमारे शहीदों व महापुरुषों ने समय-समय पर अपनी विचारधारा व मार्गदर्शन से समाज को नई दिशा व दशा देने का काम किया है। सांसद ने महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण में गुरु तेग बहादुर जिन्हें हिंद की चादर भी कहा जाता है और नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती मनाने का निर्णय केंद्र सरकार की विचारधारा व कार्यशैली का परिचायक है। इस वर्ष को हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों व आयोजनों के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को हमारे शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान की लड़ाई से अवगत करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशहित में कई ऐतिहासिक व निर्णायक निर्णय लिए गए हैं जिनका भविष्य में सराहनीय परिणाम देखने को मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व निर्णायक शैली के कारण ही आज हमारी सेना का मनोबल बढ़ा है और दुनिया में भी भारत की क्षमता का लोहा माना है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए देशभर में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और हर वर्ग के कल्याण के लिए नीतियां क्रियान्वित की जा रही हैं। किसानों की आय दोगुनी हो वो आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर अपना जीवनयापन कर सके इसके लिए भी कारगर कदम उठाए गए। कृषि के साथ-साथ किसान बागवानी या अन्य व्यवसाय अपनाए इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से न केवल उन्हें अनुदान दिया जा रहा है बल्कि उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है। सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में प्रदेश के हर क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास करते हुए आमजन को सरलता से योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। सांसद ने अपने अभिभाषण के दौरान महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उक्त निर्णयों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी हमारे शहीदों व महापुरुषों की जीवनशैली व विचारधारा से प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा देश व समाजहित में लगाएं।

उन्होंने कहा कि देश ऐसे महामारी के दौर से गुजर रहा था जो सौ वर्षों में पहले कभी नहीं आई। लग रहा था कि इस विभीषिका से गुजरेंगे और देश किन परिस्थितियों में चला जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशल नेतृत्व व साहसिक निर्णयों की बदौलत हम कोरोना महामारी से निपटने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि इस महामारी में हमने देश की 80 करोड़ लोगों को राशन व भोजन पहुंचाने का काम किया है। इसके साथ-साथ महिलाओं को स्वच्छ पेयजल के लिए भटकना न पड़े इसके लिए हर घर नल से जल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन व सिलेंडर देने का काम किया गया है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।