सुहाना होगा सफर : बढ़ाया जाएगा हरियाणा रोडवेज का बेड़ा, शामिल होंगी इतनी बसें
Haryana News: हरियाणा में इसी साल हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways ) की बसों का बेड़ा बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ( Transport Minister Moolchand Sharma ) ने इस संबंध में आने वाले हरियाणा के बजट ( haryana budget ) में भी इसका प्रावधान रखने की अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( cm manohar lal ) से की है, सीएम ही वित्त मंत्रालय संभाल रहे हैं। आने वाली दो मार्च से आरंभ होने वाले बजट सत्र में तीसरी बार लगातार बजट भी पेश करेंगे।
परिवहन मंत्री का कहना है कि इसी साल रोडवेज बसों के बेड़े में एक हजार बसें बढ़ाई कईं चरणों में वृद्धि की जाएगी। इसमें वोल्वो बसों के साथ-साथ में मिनी बसें और सामान्य बसों की खरीद भी की जाएगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस वक्त रोडवेज के बेडे में लगभग 29 सौ के करीब बसें हैं, इसके अलावा काफी संख्या में स्कीम वाली भी बसें हैं। मंत्री ने बताया कि हमने दो हजार बसों की डिमांड इस बार के बजट के लिए रखी हैं, जिसमे से एक हजार इसी साल मिल जाने की उम्मीद है।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इनमें पचास बसें वोल्वो और ढ़ाई सौ मिनी बसों की खरीद होगी। उन्होंने कहा कि मिनी बसें पहाडी एरिया में काफी सफल रहती हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह से वोल्वो बसों की भी डिमांड मिल रही है, मंत्री ने कहा कि हमारी काफी बसें इस साल डीजल की अवधि व अन्य कारणों से बेडे से बाहर भी होंगी, इसलिए एक हजार बसों की खरीदने की तैयारी है।
Search tags:
New buses in Haryana roadways, buses will increase in Haryana roadways, totel buses in Haryana, latest Hindi news today
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।