haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram सिरसा के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की मांग: विधायक गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर लाल के सामने रखी सिरसा-ऐलनाबाद की समस्याएं, जानिए किस-किस काम के लिए कितने रुपए की गई मांग - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

सिरसा के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की मांग: विधायक गोपाल कांडा ने सीएम मनोहर लाल के सामने रखी सिरसा-ऐलनाबाद की समस्याएं, जानिए किस-किस काम के लिए कितने रुपए की गई मांग

latest sirsa development work news today,mla gopal kanda meets manohar lar bjp asking for approving finance for developement in sirsa, government women school in ellenabad, road development work in sirsa, latest haryana hindi news today

Sirsa News: सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा शहर और विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। विधायक ने सिरसा शहर में पेयजलापूर्ति सुधार, सीवरेज और जल निकासी के लिए 5929.09 लाख रुपये की मांग की है। साथ ही भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने ऐलनाबाद में राजकीय महिला कालेज, खेल स्टेडियम निर्माण के साथ साथ अन्य मांगें रखी। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्र्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास कार्याें में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

रविवार को विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। उनके समक्ष सिरसा व ऐलनाबाद क्षेत्र की अनेक मांगें रखी जबकि पूर्व में विकास कार्याें के लिए घोषित धनराशि जारी करवाने का अनुरोध किया। गोपाल कांडा ने उन्हें बताया कि सिरसा शहर में पेयजलापूरि्त और सीवर लाइन के कायरे को लेकर अधीक्षक अभियंता की ओर से अनुमानित लागत 5929.09 लाख रुपये के दस्तावेज पंचकूला मुख्यालय भेजे गए है। जिसमें पेयजलापूर्ति के लिए 1456 लाख रुपये और सीवर लाइन के लिए 3473.09 लाख रुपये मांगे गए है।

---गोपाल कांडा ने कहा है कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की ओर से गांव केलनियां से पुराना केलनियां तक, गांव जोधकां से ढाणी पुरबिया तक, गांव धिंगतानिया से नेजियाखेड़ा तक, गांव मोडियाखेडा से पंजाब हेड तक, गांव चाडीवाल से दडबा तक, गांव नहराणा से शक्करमंदोरी तक, गांव मोचीवाला से कुक्कडथाना तक, गांव नेजिया से गांव रंधावा तक सड़कों की मरम्मत का कार्य करवाया जाए क्योंकि ये सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

उन्हाेंने कहा है कि सिरसा में प्रस्तावित रिंग रोड की स्वीकृति दिलाकर कार्य शुरू करवाया जाए। सिरसा आटो मार्केट की दुकानों की बंद पडी रजिस्टरी व ट्रांसफर खुलवाए जाए। आटो मार्केट की सड़कों की मरम्मत के लिए दस करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई जाए। सिरसा नगर परिषद के नए भवन निर्माण के लिए मंजूर हो चुकी राशि 1747.81 लाख रुपये, मल्टी स्टोरी पार्किग के निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपये की राशि जो दोनो कार्य सीएम अनाऊंसमेंट के तहत घोषित हुए थे की राशि दिलवाई जाए। सिरसा शहर की टूटी सड़काें, गलियों, फुटपाथ की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि जारी करवाई जाए। इसके साथ ही गोपाल कांडा ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्याें के लिए सीएम अनाऊंसमेंट के तहत घोषित दस करोड़ रुपये की राशि जारी करवाई जाए। उन्होंने डिंग मंडी में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाने की मांग की जाए।

--ऐलनाबाद में खोला जाए राजकीय महिला महाविद्यालय

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने ऐलनाबाद क्षेत्र की समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए कहा कि ऐलनाबाद शहर के विकास के लिए नगर पालिका को 10 करोड़ रुपये की ग्रांट दिलाई जाए। ऐलनाबाद ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्याें के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाए। ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल को 50 बेड से 150 बेड वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जाए। आईसीयू, वेंटिलेटर और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। ऐलनाबाद से काशी का वास, नीमला होते हुए राजस्थान बार्डर तक सड़क को चौडा करवाया जाए। शहर में नहर पानी आधारित निर्माण होने वाले जलघर के लिए 25 करोड़ 77 लाख का प्रांकलन चंडीगढ़ भेजा गया था इस राशि को जारी करवाया जाए। ऐलनाबाद में राजकीय महिला विद्यालय और खेल स्टेडियम का निमरण करवाया जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्र्वासन दिया कि विकास कायरे में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

search tags:

latest sirsa development work news today,mla gopal kanda meets manohar lar bjp asking for approving finance for developement in sirsa, government women school in ellenabad, road development work in sirsa, latest haryana hindi news today

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।