haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने 600 जरूरतमंद छात्रों को स्कूल ड्रेस वितरत की - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने 600 जरूरतमंद छात्रों को स्कूल ड्रेस वितरत की

Sirsa News,haryana hindi news,social work in haryana,Latest News,

Sirsa News: हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रॉयल हवेली में  उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल जी  की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने 600 जरूरतमंद छात्रों को स्कूल ड्रेस वितरत की। इसके अलावा कैंसर से पीडि़त दो महिलाओं को 21-25  हजार के चैक भेंट किए। इस अवसर पर महामहिम ने भाई कैन्हया आश्रम द्वारा बनाए जा रहे स्कूल के लिए उड़ीसा गर्वनर फंड से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।

प्रो. गणेशी लाल जी ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ही ईश्वर की सेवा करना है। जरूरत मंद एवं गरीबों की सहायता करने से न केवल भगवान का आशीर्वाद मिलता है बल्कि स्वयं को आत्मिक शांति भी मिलती है।  राज्यपाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा किया गया छोटा सा सहयोग भी असहाय व गरीब व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है। इसलिए जितना हो सके अपने आसपास रहने वाले असहाय व गरीब व्यक्ति की सहायता अवश्य करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे ऐसी संस्थाओं का सहयोग करें, ताकि संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक असहाय बच्चों व व्यक्तियों के जीवन में बदलाव आ सके, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें। इस पुण्य कार्य में हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करना चाहिए। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल अपनी बहन कुशलक्षेम पुछने दयाल नर्सिंग होम गए और अपनी बहन के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

Sirsa News,haryana hindi news,social work in haryana,Latest News,

इस अवसर पर मनीष सिंगला, समाजसेवी विनोद स्वामी,भाई कुलविंदर सिंह, हरपिंद्र शर्मा,, गौरव जिंदल, अमन गर्ग, अजय यमुनानगर, संदीप गर्ग, , संदीप भाटिया, ओम प्रकाश कथुरिया, प्रयाग, हरीकांत मित्तल, योगेश शर्मा, कुलबीर सरपंच, बलबीर धिगतानिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने की महामहिम से मुलाकात

रविवार को देर सायं प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता महामहिम राज्यपाल प्रो गणेशी लाल से मिलने स्थानीय रॉयल हवेली में पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना। कमल गुप्ता ने कहा कि महामहिम बेहद सरल एवं दयालु स्वभाव के धनी है और उनसे उनका विशेष लगाव है। महामहिम समय समय पर उनका मार्गदर्शन करते रहते है।

राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने श्री श्याम मंदिर में की पूजा-अर्चना
Sirsa News,haryana hindi news,social work in haryana,Latest News,

उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल गत रात्रि नोहरिया बाजार सिरसा स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बाबा खाटू श्याम की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महामहिम के सुपुत्र मनीष सिंगल सहित महामहिम के परिवार के सदस्यों ने भी उनके साथ श्री श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बाबा खाटू श्याम का व्यक्तित्व इतना विराट है कि उसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है। इनकी कथा को श्रवण करने से जीवन की वास्तविक लक्ष्य का बोध होता है। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है, जिस पर चलते हुए इंसान को अपने मात-पिता, बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। सेवाभाव ही व्यक्ति को वास्तविक सुख देता है। हमें स्वयं को जानने का यत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों में धार्मिक व अध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। लोगों को हमारे दिव्य पुरुष, संतों एवं महात्माओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है तथा उनके सानिध्य में अध्यात्म में उतरने का अवसर प्राप्त होता है। पूजा-अर्चना के बाद महामहिम राज्यपाल ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद भी ग्रहण किया।

इस अवसर पर  समाजसेवी विनोद स्वामी, चांद रत्न, तेजपाल शर्मा, विकास कोचरी, पंकज शर्मा, राजेश सिंगला, राजेश बांसल, अनिल सोलंकी, दीपक गुप्ता, अमित बांसल, कपिल बावासरी, मनीष सोनी, सुभम , प्रशांत, रूपेश मरदा,  हेमन्त साहूवाला मौजूद थे।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।