haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हरियाणा सरकार का महिलाओं को राखी का तोहफा: 10 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 11 अगस्त 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगी फ्री यात्रा - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हरियाणा सरकार का महिलाओं को राखी का तोहफा: 10 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 11 अगस्त 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगी फ्री यात्रा


हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है, ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें।

परिवहन मंत्री ने बताया कि CM मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को आज स्वीकृति प्रदान कर दी है। यात्रा की सुविधा 10 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 11 अगस्त 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी।

यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी। परिवहन विभाग द्वारा पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी] लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी अनुमति नहीं दी गई थी।

इस समय चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, इसलिए सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

search tags:

haryana roadways free bus service on rakshabandhan, free fare in haryana for woman, free bus service in haryana, latest haryana hindi news today

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।