haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram झज्जर में खूनी वारदात:त्योहार पर घर आया था दिल्ली का गेस्ट टीचर, 3 नकाबपोशों ने खेली गोलियों की होली - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

झज्जर में खूनी वारदात:त्योहार पर घर आया था दिल्ली का गेस्ट टीचर, 3 नकाबपोशों ने खेली गोलियों की होली

 


झज्जर जिले के गांव दुजाना में रविवार को एक युवक पर बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। बताया जाता है कि होली के त्योहार पर गांव आया दिल्ली का यह गेस्ट टीचर एक चिकन शॉप पर बैठा था। इसी बीच बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। शव को मोर्चरी में भिजवाते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतक के घर में रंगों के साथ मस्ती की जगह अब रुदन ही देखने को मिल रहा है।

मृतक गेस्ट टीचर अनिल की फाइल फोटो।
मृतक गेस्ट टीचर अनिल की फाइल फोटो।

मामला जिले के गांव दुजाना का है। मृतक युवक की पहचान अनिल पुत्र विजय के रूप में हुई है। वह नजफगढ़ के एक सरकारी स्कूल में बतौर गेस्ट टीचर लगा हुआ था और वहीं पर रहता था। होली पर वह अपने परिवार से मिलने गांव में आया था। रविवार को जब वह गांव के नजदीक ही हाईवे पर एक चिकन शॉप पर बैठा हुआ था तो उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए। उन्होंने अनिल पर फायर करने शुरू कर दिए। एक गोली अनिल के हाथ पर लगी, जिसके बाद वह खतरा भांपते हुए वहां से भागने लगा। हमलावर भी उसके पीछे-पीछे चल दिए और उन्होंने थोड़ी ही दूरी पर अनिल पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।

घटनास्थल पर पड़ी टीचर अनिल की खून से सनी डेड बॉडी। उसे कई जगह गोली लगी हैं।
घटनास्थल पर पड़ी टीचर अनिल की खून से सनी डेड बॉडी। उसे कई जगह गोली लगी हैं।

बताया जाता है कि इस दौरान 3 गोलियां उसके सिर पर तो कई गोलियां गुप्तांगों पर लगी और उसने मौके पर दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। हमलावर कौन थे और अनिल की हत्या किए जाने के पीछे क्या उनका मकसद था, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। उधर सूचना मिलते ही बेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना करने के साथ वहां FSL टीम को भी बुलाया। इसी बीच मृतक अनिल के परिजन भी पहुंच गए।

उधर, मौके पर हो रही चर्चाओं से सामने आया है कि अनिल के परिवार का पास के एक गांव के कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था। पुलिस को इस मामले में अनिल के पिता विजय ने शिकायत दी है कि उस पर संजय नामक युवक ने अपने परिवार के साथ जानलेवा हमला किया था। इस मामले में संजय की गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहीं रविवार को जब वह दवाई लेने के लिए घटनास्थल की कुछ ही दूरी पर आया तो उसे गोलियों को शोर सुनाई दिया। मौके पर उसने संजय को पहचान लिया था। उन्हें पूरी आशंका है कि संजय ने ही अन्य के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या की है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।