Haryana Tau Viral Video: हरियाणवी ताऊ ने देसी स्टाइल में बताए न्यूजीलैंड सब्जी मंडी के भाव, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
New Zealand Sabji Mandi Viral Video: हरियाणा के नरवाना से ये ताऊ न्यूजीलैंड गए हुए हैं. अपने बेटे के पास गए इस उनके माता पिता के लिए विदेशी कल्चर काफी नया है. वहां मिलने वाली चीजें देखकर उन्हें हैरानी होती है. पवन अपने माता पिता के रिएक्शन को शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. यहां उनके ये देसी स्टाइल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. अब ताऊ का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें ताऊ न्यूजीलैंड की एक सब्जी मार्केट में शॉपिंग करते दिख रहे है।
हरियाणा के नरवाना से है पवन
नरवाना के पवन न्यूजीलैंड में आईटी प्रोफेशनल है वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है, आजकल न्यूज़ीलैंड से अपने माता पिता के साथ देसी स्टाइल वीडियो अपलोड कर रहे है जिनको काफी लोग को पसंद कर रहे है।
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।