haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram बड़ी वारदात : गुरुग्राम से अपहरण के बाद दो युवकों की हत्या, एक की फर्रुखनगर तो दूसरे की झज्जर में मिली लाश - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

बड़ी वारदात : गुरुग्राम से अपहरण के बाद दो युवकों की हत्या, एक की फर्रुखनगर तो दूसरे की झज्जर में मिली लाश

 


गुरुग्राम के फर्रुखनगर से दो युवकों का अपहरण कर बदमाशों ने एक की हत्या कर फर्रुखनगर में ही फेंक दिया। जबकि एक डीजे संचालक को झज्जर के बेरी क्षेत्र में लाकर वजीरपुर गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिली तो बेरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। मृतक के हाथ पर अमित लिखा है। युवक के दो गोली सिर में और एक गोली पेट के ऊपरी हिस्से में लगी है। युवक की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों को बुलाया और सोशल मीडिया पर फोटो डाली गई है। 



दोपहर बाद मृतक युवक की पहचान गुरुग्राम के गांव फर्रुखनगर निवासी अमित पुत्र हरिकिशन के रूप में हुई। वह गांव फर्रुखनगर में ही डीजे का काम करता था। जानकारी के अनुसार रविवार को गुरुग्राम के फर्रुखनगर में अमित के दोस्त अमन के घर पर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था और अमित ने डीजे लगा रखा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार युवक रविवार की रात करीब 10 बजे अमित व उसके दोस्त खेड़ा निवासी बिंदर को उठा ले गए। 


अमित के परिजनों को सुबह फर्रुखनगर पुलिस ने सूचना दी कि अमित के दोस्त बिंदर की हत्या की गई है। उसकी हत्या कर शव किसी ने फेंक दिया है। बेरी पुलिस ने दोपहर बाद अमित के परिजनों को सूचना दी कि बेरी क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो गई है। पुलिस को शव बेरी के वजीरपुर गांव के ड्रेन के पुल के पास सोमवार सुबह सात बजे मिला है। मौके पर दो गोली के खोल बरामद हुए हैं। युवक की शिनाख्त करने के लिए परिजन झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचे और अमित के शव की पहचान की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में समाने आया है कि अपहरण का मामला रविवार रात करीब 10 बजे का है। जबकि बेरी पुलिस को सुबह के समय घटनाक्रम की सूचना मिली।
 
वजीरपुर के पास मिले शव की पहचान फर्रुखनगर निवासी अमित के रूप में हुई है। परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से दो खोल भी बरामद हुए हैं। - मनोज कुमार, पुलिस थाना प्रभारी, बेरी।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।