हत्या के 13 मिनट बाद फेसबुक पर लिखा "सेठी मार दिया गाम आलो ठा लाओ खेत मे त भाई काला जठेड़ी जिन्दाबाद" दूसरी पोस्ट में लिखा "जो हमारे साथ होगा। शहर में वही सबसे बड़ा होगा। वरना इंतकाम बहुत बुरा होगा और श्मशान में पड़ा होगा। श्मशान घाट भर दूंगा, दोदवा का अगर कोई हमारे खिलाफ चलेगा"
Sonipat Crime News: सोनीपत जिले के गोहाना के गांव दोदवा में खेत से काम करके घर लौट रहे युवा किसान की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। किसान की मौके पर मौत हो गई। सदर थाना गोहाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया।
गोहाना में गुरुवार देर शाम युवा किसान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। खबर है कि आपसी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि गोलू शूटर और अंकित शूटर ने मिलकर एक युवक को करीब 19 गोलियां मारी। जिसकी वजह से राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गोलू शूटर के नाम से फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट में शख्स की हत्या करने के बाद लिखा कि गांव में राजेंद्र की हत्या कर दी है। खेतों में शव पड़ा हुआ है। उठा लो। हत्यारों ने फेसबुक की इस पोस्ट के नीचे गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग जिंदाबाद का नारा लिखा गया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कैमरे के सामने बोलने से मना कर रही है।
फेसबुक पर कई हथियारों के साथ वाला फोटो किया अपलोड
इस पोस्ट के साथ गोलू शूटर ने फोटो भी शेयर की. जिसमें दोनों हाथ में पिस्टल लिए नजर आ रहा है। चार पिस्टल नीचे बैड पर रखी हुई हैं। गोलियों से उसने शूटर भी लिखा हुआ है। काला जठेड़ी गैंग के शूटर ने फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट की, जिसमें लिखा 'जो हमारे साथ होगा शहर में वो ही सबसे बड़ा होगा, वरना इंतकाम बहुत बुरा होगा और श्मशान में पड़ा होगा। श्मशान भर दूंगा दोदवा गांव का अगर कोई हमारे खिलाफ चलेगा। गोलू शूटर/अंकित शूटर, भाई काला जठेड़ी, काला जठेड़ी ग्रुप जिंदाबाद' ।
मृतक के भाई सोमबीर के अनुसार इस तरह की गई है हत्या
गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके भाई राजेंद्र और काला जठेड़ी गैंग के मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ माह पहले कहासुनी हो गई थी। मनप्रीत ने पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी। तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था। बृहस्पतिवार को सोमबीर व राजेंद्र खेत में काम करने गए थे। काम पूरा होने पर राजेंद्र मोटरसाइकिल लेकर खेत से घर के लिए चल पड़ा और सोमबीर पैदल आ रहा था।
दोनों भाईयों में करीब एक एकड़ की दूरी हुई थी कि मनप्रीत व उसके साथी पहुंचे और राजेंद्र पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगने के बाद राजेंद्र जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागा लेकिन खेत में गिर गया। हमलावरों ने राजेंद्र को दोबारा गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता लगने पर सदर थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल सामने आया है कि राजेंद्र ने मनप्रीत के भाई से मारपीट की थी, जिसके बाद से मनप्रीत राजेंद्र से रंजिश रखे हुए था।
हमलावर युवक की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें की गठित
किसान की हत्या के बादे पुलिस ने हमलावर युवक की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की हैं। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आसपास के जिलों में दबिश देनी शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसपास के पुलिस थानों की भी मदद ली जा रही है। थाना बरोदा एसएचओ रविंदर ने बताया कि दोदवा गांव के खेतों में किसान की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। हमलावर ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सच्चाई आएगी सामने
- आरोपी द्वारा फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालने का पता चला है। काला जठेड़ी गैंग के साथ उसके संबंध है या नहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने करीब 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - निकिता खट्टर, एएसपी, गोहाना।
- search tags:
- golu shooter fb post about farmer killing, kala jatheri gang shooter, sheti murder case news, ankit shooter manpreet shooter, rajender murder case ,sonipat crime news, gohana murder case
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।