बीडीपीओ ने दिया आश्वासन, ग्रामीणों ने धरना कर दिया समाप्त
जिला प्रशासन द्वारा थेहड़ विस्थापितों को बसाए जाने के निर्णय के विरोध में गांव धिगतानिया के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना 22वें दिन प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। बीडीपीओ रवि कुमार ने धरनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे एक प्रस्ताव पास करके प्रशासन को दें, जिसके थेहड़वासियों को जमीन न उपलब्ध करवाने के बारे में लिखा हो। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों की रजामंदी नहीं होगी तो प्रशासन जमीन नहीं लेगा। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। बीडीपीओ ने पूर्व सरपंच रामेश्वर भाकर को दूध पिलाकर धरना समाप्त करवाया।
वर्णनीय है कि ग्रामीणों ने धरने को लेकर जिला प्रशासन को दो दिनों का समय दिया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और बीडीपीओ धरनास्थल पर पहुंचे। वर्णनीय है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने थेहड़ को खाली करवाकर यहां रहने वाले 15 हजार लोगों को जिले के सात गांवों में बसाने का फैसला लिया। प्रशासन ने इन गांवों में ग्राम पंचायत की अनुमति से जमीन ली है। प्रशासन द्वारा थेहड़ विस्थापितों को मोहम्मदपुर, सलारपुर, नटार, रंगड़ीखेड़ा, धिगतानिया, डिग, झोरड़नाली, बरूवाली व शाहपुर बेगू में बसाने की योजना बनाई है।
search tags:
village dhingtania protest sirsa, latest sirsa news in hindi, haryana latest news today live,bdpo ravi kumar sirsa
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।